







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के सियासी जगत में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर कहा कि उन्होंने पहले भी मुझे नकारा निकम्मा कहा। वह अनुभवी, बुजुर्ग और मेरे पिता तुल्य हैं। कभी कुछ बोल देते है तो मैं उनकी बातों को अदरवाइज नहीं लेता।
टोंक में पत्रकारों से बातचीत में पायलट ने कहा कि राहुल गांधी मेरे धैर्य की तारीफ कर चुके हैं। उनके इस स्टेटमेंट से किसी को भी अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होना चाहिए। इसको राइट स्प्रिट में लेना चाहिए। मैं मानता हूं कि राहुल गांधी ने मेरे धैर्य को इतना एप्रिशिएट किया, इसके बाद अब कहने के लिए कुछ बचा नही है।
पायलट ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी जोधपुर से चुनाव जीतेगी। जो चूक हमसे पहले हो गई थी, इस बार वो चूक नहीं होगी। इस बार गजेंद्र सिंह शेखावत को चुनाव में हराएंगे।



