जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश की राजधानी जयपुर में दो आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया। खबरों के मुताबिक छिपे हुए आतंकी आईओसी की तेल पाइप लाइनों को निशाना बना सकते हैं। इस आशय का ई-मेल आईओसी को मिला है। इसके बाद से इंडियन ऑयल के अफसरों के होश उड़ गए है। उक्त ई-मेल में आतंकियों ने कहा है कि वे जयपुर शहर से गुजरने वाली पाइप लाइनों को निशाना बनाएंगे। इसके बाद आईओसी अधिकारियों ने इस ई-मेल की जानकारी सीआईएसएफ को दी। सीआईएसएफ और जयपुर पुलिस के आला अधिकारी इसकी जांच में जुट गए है।
इधर, पुलिस ने संदिग्धों की तलाश के लिए होटल और धर्मशालाओं में तलाशी तेज कर दी है। साथ ही जयपुर से गुजरने वाली आईओसी की सभी पाइप लाइनों की निगरानी भी बढ़ा दी गई है। सीआईएसएफ भी संदिग्ध गतिविधियों को लेकर सतर्क है। उल्लेखनीय है कि राजधानी में इंडियन ऑयल का बड़ा डिपो है। यहां से राज्य के कई हिस्सों में पाइप लाइन के जरिए तेल की आपूर्ति होती है।
राजधानी में आतंकी घुसने की आशंका, अलर्ट जारी
- Advertisment -