Monday, April 21, 2025
Hometrendingड्रेस डिजाइनिग संस्थान "गुरुकुलम फैशन बीकानेर एन इनिशिएटिव बाय आईएनआईएफडी" ने मनाया...

ड्रेस डिजाइनिग संस्थान “गुरुकुलम फैशन बीकानेर एन इनिशिएटिव बाय आईएनआईएफडी” ने मनाया योग दिवस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com ड्रेस डिजाइनिग संस्थान “गुरुकुलम फैशन बीकानेर एन इनिशिएटिव बाय आईएनआईएफडी” की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया।

संस्थान की निदेशक रेशु माथुर महोबिया ने बताया कि बच्चों एवं युवाओं एवं महिलाओं के सर्वागीण विकास के लिए उनकी रूचि के अनुसार मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से संस्थान की ओर से 19 जून से 26 जून तक नये परिसर, ए – 138, मिलन ट्रैवल रोड,  सार्दुलगंज  में समर कैम्प 2022 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रतिभागियों को विभिन्न गतिविधियों में विशेषज्ञ प्रशिक्षण दे रहे हैं। इसी क्रम में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें *लर्न योग विद नीलम* की योग प्रशिक्षक नीलम ने सभी प्रतिभागियों को दैनिक जीवन में योग का महत्व बताया और कुछ  योगासन का अभ्यास कराया।

संपादकीय : “अभय इंडिया” की स्‍थापना का बेमिसाल एक दशक, निष्‍पक्ष पत्रकारिता के बूते किया 11वें वर्ष में प्रवेश…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular