








बज्जू Abhayindia.com बीकानेर के बज्जू में मुख्य नहर की आरडी 930 क्षेत्र में फैली आग से अब तक बड़ी संख्या में पेड़–पौधे जलकर राख हो गए है। तेज हवाओं के चलते आग का दायरा बढ गया। आग को काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड मौके पर जुटी हुई है। ग्रामीण भी अपने स्तर आग को काबू कर रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की चपेट में पशु पक्षियों के भी आने की आशंका है। समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने के प्रयास चल रहे हैं। इधर, पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने आग की घटना पर चिंता जताते हुए प्रशासन को आग बुझाने के कार्य में तेजी लाने की बात कही है।





