Wednesday, January 15, 2025
Homeराजस्थानबैंक में डकैतों का धावा, बच गए 925 करोड़ रुपए

बैंक में डकैतों का धावा, बच गए 925 करोड़ रुपए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। बीती रात डकैतों ने राजधानी में स्थित एक्सिस बैंक की मुख्य शाखा में धावा बोल दिया, लेकिन वे पुलिस के गश्ती दल अैर बैंक के सुरक्षाकर्मियों की सजगता से वे डकैती को अंजाम नहीं दे सके। पुलिस के मुताबिक बैंक में करीब सवा नौ करोड़ रुपए थे, जिन्हें ले डकैत नहीं ले जा सके।
करीब पंद्रह डकैतों ने बीती रात लगभग ढाई बजे एक्सिस बैंक की मुख्य शाखा में धमक कर वहां मौजूद निजी कंपनी के सुरक्षाकर्मी को बंधक बना लिया और फिर डकैती का प्रयास किया। इस बीच पुलिस के गश्ती दल को इसका पता चला गया। पुलिस ने मौके पर फायरिंग की तो डकैत वहां से भाग खड़े हुए। यदि पुलिस की सजगता नहीं होती तो बैंक लुट सकता था। घटना के बाद शहर के सभी पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए और बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इसमें गाड़ी से उतरते हुए और गेट फांदकर अंदर जाते हुए दिख रहे है। सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही आनन—फानन में बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई है। लेकिन अब तक बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular