








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में मौसम में बदलाव का दौर जारी है। उत्तर–पूर्वी राजस्थान में हुई बारिश के बाद प्रदेश के कई जिलों में सर्द हवाएं चल रही हैं। मौसम में बदलाव का यह दौर आने वाले 48 घंटों तक जारी रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिन में राजस्थान के उत्तर–पूर्व के चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर जिलों में बारिश हो सकती है।
वहीं, करीब एक दर्जन जिलों के तापमान में बढ़ोतरी भी दर्ज की गई। बीती रात सर्वाधिक तापमान 17.6 डिग्री सिरोही में व सबसे कम हनुमानगढ़ में 8.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। राजधानी जयपुर में तापमान 15.8 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात का औसत तापमान 12 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है।
मौसम विभाग के अनसुार, उत्तर–पश्चिमी राजस्थान में दो दिन से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके चलते जयपुर, अलवर, बीकानेर, गंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ में 20 से 25 किलोमीटर की स्पीड से डस्ट विंड और सरफेस विंड चल रही है। विभाग के अनुसार, इन हवाओं का असर 24 घंटों तक बना रहेगा।
इधर, अलवर, हनुमानगढ़ समेत प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद सर्द हवाओं ने प्रदेश के लोगों को एक बार फिर सर्दी का अहसास कराया।आने वाले दिनों में भी उत्तर पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। बारिश और ठंडी हवा के कारण तापमान में और गिरावट हो सकती है।
बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में थम नहीं रहा जमीन विवाद, एक और एफआईआर दर्ज
विधायक अमीन का विधानसभा में सामने आया दर्द, बोले- 99 प्रतिशत वोटिंग के बाद भी मुस्लिम को नहीं….
बीकानेर : बाज नहीं आ रहे मिलावटखोर, चाय, दूध व घी के लिए नमूने…





