




जयपुर Abhayindia.com जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने बसी हुई गैर अनुमोदित कॉलोनियों में मकानों के पट्टे जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जेडीए ऐसी कॉलोनियों का सुओमोटो 90ए कर नियमन शिविर लगाएगा। इससे पहले जेडीए ने ऐसी कॉलोनियों का सर्वे करना शुरू कर दिया है। सर्वे कार्य के बाद ले—आउट प्लान तैयार करने सहित अन्य काम किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि जैसे ही प्रशासन शहरों के संग अभियान फिर से शुरू होगा, इन कॉलोनियों में नियमन शिविर लगाकर लोगों को मकानों के पट्टे दिए जाएंगे।
बहरहाल, जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने सभी जोन उपायुक्तों को निर्देश जारी किए है। जोन उपायुक्तों से ऐसी कॉलोनियों को चिन्हित कर उनका सर्वे का काम शुरू करने के निर्देश दिए है। हालांकि, जेडीए अधिकारियों की मानें तो जेडीए ने ऐसी कॉलोनियां का सर्वे करना शुरू कर दिया है। इन कॉलोनियों में नियमन शिविर लगाने से पहले सुओमोटो 90ए प्रकरणों की तैयारी की जाएगी। इसके तहत ऐसी कॉलोनियों की विज्ञप्ति जारी करने, सर्वे का काम, नामांतरण कार्य और ले–आऊट प्लान स्वीकृत किए जाने जैसे काम किए जाएंगे। जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने ये काम फिर से प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू होने से पहले करने के लिए जोन उपायुक्तों को निेर्देश दिए है।
बीकानेर में प्रेरणादायक है पुष्करणा सावा, देता हैं मितव्ययिता की सीख, देखें वीडियो…
रीट में पिक्चर बाकी है…अभी होंगे कई चौंकाने वाले खुलासे, सांसद के पेन ड्राइव में छिपे राज…





