








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में जिला और ब्लॉक स्तर पर होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर सुगबुगाहट एक बार फिर तेज हो गई है। इसके साथ ही कांग्रेस के नेता और कार्यकर्त्ता सक्रिय हो गए हैं। राजनीतिक नियुक्तियों के माध्यम से नेताओं और कार्यकर्त्ताओं को सत्ता और संगठन में एडजस्ट के लिए मंत्री-विधायकों और वरिष्ठ नेताओं से नाम मांगे गए हैं। नामों की सूची उन्हें इसी माह के अंत तक पीसीसी मुख्यालय और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजनी होगी। आपको बता दें कि प्रदेश में लंबे समय से जिला और ब्लॉक स्तर की राजनीतिक नियुक्तियां ठंडे बस्ते में है। ऐसे में नेताओं और कार्यकर्त्ताओं में भी बेचैनी बढ रही है। आपको बता दें कि प्रदेश में विभिन्न विभागों से जुड़ी 85 समितियों में राजनीतिक नियुक्तियां होनी हैं। लेकिन, प्रदेश कांग्रेस ने पूर्व में जिला स्तरीय समितियों में केवल 15 ही समितियों में राजनीतिक नियुक्तियों के लिए नाम मांगे हैं।
इन जिला स्तरीय समितियों में होंगी राजनीतिक नियुक्तियां
जन अभाव अभियोग निराकरण समिति
जिला स्तरीय समन्वय समिति
जिला स्तरीय समीक्षा एवं संचालन समिति
जिला लोक शिक्षा समिति
प्रधानमंत्री 15 सूत्री कार्यक्रम
जिला स्तरीय अल्पसंख्यक मामलात कमेटी
जिला स्तरीय जल वितरण समिति
संभाग स्तरीय जल वितरण समिति
जिला महिला सहायता समिति
जिला क्रीड़ा परिषद समिति
20 सूत्री कार्यक्रम आयोजन क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति
इन ब्लॉक स्तर की समितियों में होंगी राजनीतिक नियुक्तियां
उपखंड स्तरीय सतर्कता समिति
उपखंड स्तरीय वन अधिकारी समिति
उपखंड स्तरीय समीक्षा एवं संचालन समिति
पेयजल प्रदूषण की रोकथाम के लिए समिति
उपखंड स्तरीय जल वितरण समिति।
राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर वैट नहीं घटाने पर केन्द्रीय मंत्री ने कसा तंज- यह आलाकमान को मंजूर नहीं…
जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर वैट नहीं घटाने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि राजस्थान और पंजाब में पेट्रोल व डीजल के दाम इसलिए नहीं घटे, क्योंकि कांग्रेस आलाकमान को यह मंजूर नहीं। शेखावत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सभी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को राहुल गांधी का अघोषित आदेश है कि किसी सूरत में वैट कम नहीं होना चाहिए। बाहर इनके मुख्यमंत्री कैसी भी सफाई दें, केंद्र पर आरोप मढ़ें, अंदरखाने की खबर सबको है। शेखावत ने कहा कि कांग्रेस चुनाव में महंगाई से फायदा देख रही है, दुहाई देकर उसे वोट जुटाने हैं। यह जनता को लूटकर उसकी ही तरफदारी करने का पाखंड है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने सहृदयतापूर्वक निर्णय करते हुए जनता को बहुत बड़ी राहत टैक्स में कटौती के माध्यम से दी है। शेखावत ने कहा कि मैं उन सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों का भी अभिवादन करना चाहता हूं, जिन्होंने इस कटौती के अनुक्रम में अपने राज्यों में वैट को घटाया है। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस दुर्भाग्यपूर्ण बयान की निंदा करता हूं, जिसमें उन्होंने राजस्थान की जनता को अन्य राज्यों की तरह और राहत देने से इन्कार किया है। राज्य के लोग इस निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री की आलोचना करते हैं। शेखावत ने कहा कि जल संसाधनों के पुनर्भरण को लेकर प्राथमिक रूप से राज्य सरकारों को काम करना होता है। राज्य सरकार इसकी एक योजना बनाकर भारत सरकार को भेजेगी तो निश्चित रूप से उस पर कार्यवाही करेंगे।





