26.8 C
Bikaner
Tuesday, May 30, 2023

राजस्‍थान के क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार अब होगा खत्‍म, जयपुर में 17 नवम्‍बर को होगा भारत-न्‍यूजीलैंड का मुकाबला

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए 17 नवम्‍बर का दिन बेहद खास रहेगा। दरअसल, इस दिन राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) स्टेडियम में करीब आठ साल बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। यह मैच भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच होगा। आपको बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया में बतौर कोच राहुल द्रविड़ पहली बार मैदान पर मौजूद रहेंगे। वहीं, भारतीय टी-20 टीम को नया कप्तान भी मिलेगा। हालांकि, अब तक टीम इंडिया के नए कप्तान के नाम की घोषणा नहीं हुई है लेकिन, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा का नाम लगभग फाइनल हो चुका है।

Ad class= Ad class=

आपको बता दें कि इससे पहले जयपुर को 16 अक्टूबर 2013 में अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी मिली थी। तब ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत का वनडे मुकाबला हुआ था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 359 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक विकेट खोकर 43.3 ओवर में ही लक्ष्य अर्जित कर लिया। एसएमएस स्टेडियम की पिच बल्‍लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है।

टी-20 विश्‍व क्रिकेट कप : अफगानिस्‍तान जीता तो भारत खेलेगा सेमीफाइनल…

खेल डेस्‍क। टी-20 विश्‍व क्रिकेट कप के मुकाबले अंतिम चरण में हैं। अब तक सभी टीमें चार-चार मैच खेल चुकी हैं। इनमें से केवल पाकिस्तान टीम का ही सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हुआ है। भारत की टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी या नहीं, इसका फैसला रविवार को न्‍यूजीलैंड और अफगानिस्‍तान के बीच होने वाले मैच के बाद ही हो सकेगा।

आपको बता दें कि भारत ने शुक्रवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए अपना नेट रन रेट सुधार लिया। भारत का रन रेट 0.073 से बढ़कर 1.62 का हो गया, जो पाकिस्तान से भी बेहतर है। अब रविवार को यदि अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया तो भारत के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका रहेगा। वहीं, ग्रुप-2 में यदि न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान मुकाबले में न्यूजीलैंड जीतता है तो वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। न्यूजीलैंड के जीतते ही 8 नवंबर को होने वाला भारत-नाबीमिया मैच केवल औपचारिकता बनकर रह जाएगा।

पट्टे को लेकर बड़ी खबर, जोनल डवलपमेंट प्‍लान अंतिम चरण में, नवम्‍बर के दूसरे सप्‍ताह में…

जयपुर। प्रदेश में प्रशासन शहरों के संग अभियान में इस बार जनभागीदारी बढ़ नहीं पाई है। खासतौर से लोगों की पट्टा लेने की हसरत पूरी नहीं हो रही। बिना जोनल डवलपमेंट प्लान के पट्टा जारी करने पर हाई कोर्ट की रोक के कारण प्रदेश के ज्यादातर निकायों में पट्टा देने का काम न के बराबर चल रहा है। अब यह उम्‍मीद जताई जा रही है कि इस माह के दूसरे पखवाड़े में जोनल डवलपमेंट प्‍लान बनाने का काम लगभग पूरा हो गया है। संभवत: 15 नवम्‍बर तक सभी शहरों में इन्‍हें नोटिफाई कर दिया जाएगा। इसके बाद पट्टे देने को लेकर हाई कोर्ट के आदेश की बाध्यता खत्म हो जाएगी।

ऐसे बनता है जोनल डवलपमेंट प्लान

जोनल डवलपमेंट प्‍लान बनाने के लिए शहर को 5 से 6 जोन में बांटा जाता है। इसके साथ ही प्रत्‍येक जोन की डवपलमेंट योजना बनाई जाती है। इसमें आवास के अलावा सार्वजनिक भवन, सड़क, जन सुविधा केन्‍द्र, पार्क, व्‍यवसाय, मनोरंजन केन्‍द्र तथा स्‍कूल आदि के लिए जगह चिन्हित करते हैं। इसके अलावा बिजली, पानी, अंदरुनी सड़कों जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी प्लानिंग भी इसी का हिस्सा है।

आपको बता दें कि जोनल प्‍लान बनने के बाद प्रशासन शहरों के संग अभियान में जनभागीदारी बढ सकती है। यह अभियान दो अक्‍टूबर को शुरू हुआ था, लेकिन अभी तक इसे लेकर केवल खानापूर्ति ही हुई है।

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=
Abhay India
Abhay Indiahttps://abhayindia.com
बीकानेर की कला, संस्‍कृति, समाज, राजनीति, इतिहास, प्रशासन, पर्यटन, तकनीकी विकास और आमजन के आवाज की सशक्‍त ऑनलाइन पहल। Contact us: [email protected] : 9829217604

Related Articles

Latest Articles