बीकानेर Abhayindia.com मच्छर जनित रोगों के नियंत्रण में एंटी लार्वा गतिविधियां अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई हैं, जिनके दम पर बीकानेर जिले में डेंगू-मलेरिया-चिकनगुनिया जैसी मौसमी बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण हासिल हुआ है। एंटी लारवा गतिविधियों के अंतर्गत मच्छर प्रजनन के प्रमुख स्रोतों यानीकि ठहरे हुए एवं खुले पड़े पानी पर ही कार्यवाही की जाती है। इसी के साथ जिला प्रशासन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में फोगिंग तथा सर्वे के साथ सोर्स रिडक्शन का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। बीकानेर जिले में पिछले 5 वर्ष का ट्रेंड देखें तो साल दर साल डेंगू-मलेरिया जैसे रोगों का ग्राफ नीचे आ रहा है। जहां 2019 में कुल 756 मरीज डेंगू के रिपोर्ट हुए थे वह संख्या 2020 में घटकर 104 हुई और 2021 में आदिनांक 193 रोगी रिपोर्ट हो चुके हैं। इनमें से केवल 87 रोगी ही इलाज उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हुए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओम प्रकाश चाहर ने बताया कि डेंगू के निदान के लिए केवल एलाइजा टेस्ट ही मान्य है फिर भी एन एस 1 टेस्ट के पॉजिटिव रोगियों को डेंगू सस्पेक्टेड मानते हुए उनके घरों के आसपास 50 घरों में भी सर्वे तथा एंटी लारवा गतिविधियां की जाती है। इस वर्ष डेंगू से एक मृत्यु भी हुई है परंतु वह मरीज कैंसर रोगी होने के कारण उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता पहले से बहुत कम थी। इसके अतिरिक्त पीबीएम अस्पताल में उपचार के दौरान दो डेंगू पीड़ितों की मृत्यु हुई जोकि अन्य जिलों से उपचार के लिए आए थे।
मलेरिया की बात करें तो कभी एंडेमिक जोन में शामिल बीकानेर से मलेरिया का लगभग सफाया हो चुका है। इस वर्ष मलेरिया के केवल 5 रोगी ही चिन्हित हुए हैं। मौसमी बीमारियों की सर्विलांस, सूचना, नियंत्रण तथा रिपोर्टिंग संबंधित कार्य स्वास्थ्य विभाग के इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलेंस प्रोजेक्ट प्रकोष्ठ द्वारा किया जा रहा है।
घर-घर सर्वे व सोर्स रिडक्शन
बीकानेर शहर में इस वर्ष 35 स्वास्थ्य दलों द्वारा 37,930 घरों का मौसमी बीमारियों को लेकर सर्वे किया जा चुका है। जिसके दौरान स्वास्थ्य कर्मी पूरे घर में लारवा के प्रजनन स्थानों को ही समाप्त करते हैं।
ऐसे करें घर पर एन्टी लार्वा गतिविधियां
वर्तमान मौसम मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया फैलाने वाले मच्छरों के प्रजनन हेतु अनुकूल है। अतः पक्षियों के लिए रखे जाने वाले परिंडों को सप्ताह में एक बार खाली कर उन्हें बर्तन साफ करने वाले झामे से रगड़ कर, साफ कर व सुखाकर मच्छर के अण्डे एवं लार्वा नष्ट कर पुनः भरा जाये। कूलर, फ्रीज के पीछे की ट्रे, गमले, फूलदान इत्यादि हेतु भी यही प्रक्रिया अपनानी जानी चाहिए। इसके साथ ही छत पर रखे टूटे-फूटे सामान, कबाड़-टायर इत्यादि को हटाकर पानी इक्कठा होने से रोका जाये। पानी की टंकी एवं अन्य बर्तनों को ढंक कर रखा जाये जिससे मच्छर उनमें प्रवेश कर प्रजनन न कर सकें।
रीट परीक्षा हो गई, अब आगे क्या? पढें पूरी खबर…
जयपुर Abhayindia.com माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (BSER) की राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा Rajasthan Eligibility Examination For Teacher (रीट) 2021 परीक्षा 26 सितंबर, 2021 को दो पारियों में आयोजित की गई। बीएसईआर, राजस्थान जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर आरईईटी 2021 उत्तर कुंजी जारी करेगा। आपको बता दें कि उत्तर कुंजी जारी होने के बाद उम्मीदवार यह आकलन करने में सक्षम होंगे कि उन्होंने आरईईटी परीक्षा में कैसा प्रदर्शन किया। उत्तर कुंजी जारी करने के बाद उम्मीदवार प्रश्न-पत्र या उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठा सकेंगे। आपत्तियों पर विचार करने के बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी होगी। इसके बाद परिणाम जारी होगा। सभी उम्मीदवार, जो आरईईटी 2021 परीक्षा पास करेंगे, उन्हें दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया में उपस्थित होने के लिए बुलाया जाएगा। दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया के दौरान बीएसईआर अधिकारियों द्वारा शैक्षणिक, आरक्षण, ईडब्ल्यूएस आदि जैसे सभी प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया जाएगा। दस्तावेज़ सत्यापन के सफल समापन के बाद आरईईटी परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले आवेदकों को आरईईटी पात्रता प्रमाण पत्र दिया जाएगा। आरईईटी पात्रता प्रमाण पत्र की मदद से उम्मीदवार शिक्षक पद के लिए आवेदन कर सकेंगे। आरईईटी परीक्षा योग्य उम्मीदवार राजस्थान के राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में जारी रिक्तियों के अनुसार शिक्षकों के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए उम्मीदवार प्राथमिक या माध्यमिक विद्यालयों में आवेदन कर सकेंगे।
बीकानेर में रीट परीक्षा से पहले नकल गिरोह गिरफ्त में, डिवाइस लगी चप्पलें…
बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 (REET) में सख्ती और सजगता के चलते जिला पुलिस स्पेशल टीम एवं गंगाशहर थाना पुलिस ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही पांच अभ्यर्थियों को दबोच लिया गया। इतना ही नहीं गंगाशहर पुलिस की सूचना पर बीकानेर की जेएनवीसी थाना पुलिस, अजमेर के किशनगढ़ एवं सीकर के नीमकाथाना में एक-एक अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रीतिचन्द्रा ने बताया कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में नकल को रोकने के लिए पुलिस नकल गिरोह पर नजर रखे हुए थे। इसी बीच मुखबिर से नकल गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली। जिला पुलिस स्पेशल टीम एवं गंगाशहर पुलिस को सतर्क किया। गंगाशहर व डीएसटी ने नोखा रोड स्थित नया बस स्टैंड से एक महिला समेत पांच लोगों को दबोचा, जिनके पास से नकल कराने वाली सामग्री जब्त की गई। पुलिस अधीक्षक चन्द्रा के मुताबिक नकल माफिया तुलसाराम ने प्रदेशभर में 25 से अधिक लोगों को विशेष डिवाइस लगी चप्पलें उपलब्ध कराई थी। पुलिस अब तक प्रदेशभर से आठ अभ्यर्थियों को पकड़ चुकी हैं। शेष अभ्यर्थियों की पहचान करने में लगी है। आरोपी तुलसाराम ने एक अभ्यर्थी से सात लाख रुपए में सौदा किया था। एडवांस के तौर पर चेक व स्टांप पेपर लिया था।
इनको किया गिरफ्तार…
राजलदेसर के जगेणिया निवासी मदनलाल पुत्र भीखाराम जाट, गोपाल कृष्ण पुत्र रामलाल जाट, चूरू, राजलेदसर के रामपुरा निवासी ओमप्रकाश पुत्र बेगाराम जाट, नोखा के भादला निवासी त्रिलोकचंद पुत्र भंवरलाल जाट एवं चूरू के रतनगढ़ निवासी किरण कुमारी पत्नी नरेन्द्र कुमार को पकड़ा गया। इनके पास से मोबाइल, ब्लूटूथ, माइक्रो ईयरफोन, मोबाइल चिप आदि जब्त किए गए।
तुलसाराम है नकल गिरोह का सरगना
नकल गिरोह का मास्टर माइंड सुजानगढ़ हाल पवनपुरी निवासी तुलसाराम कालेर बताया जा रहा है जो पहले भी नकल प्रकरण में पकड़ा जा चुका है। गंगाशहर थानाप्रभारी राणीदान उज्ज्वल ने बताया कि तुलसाराम ने नकल कराने की जिम्मेदारी उठा रही थी। उसने अभ्यर्थियों को ब्लूट्रूथ डिवाइस लगी विशेष चप्पल अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराई थी। ब्लूटूथ में एक चिप लगी हुई थी जो अभ्यर्थी के कान में लगे माइक्रो ईयरफोन से कनेक्ट था। ब्लूट्रूथ डिवाइस में एक चिप लगी थी, जिसे मोबाइल की सिम से कनेक्ट किया गया। परीक्षा केन्द्र में जाने से पहले तुलसाराम ने मोबाइल फोन से ब्लूटूथ को कनेक्ट कर लिया। बाद में वह प्रश्न-पत्र में से प्रश्नों का हल करके मोबाइल के माध्यम से अभ्यर्थियों को बताता।
जेएनवीसी सीआई अरविन्द्र भारद्वाज ने बताया कि गंगाशहर पुलिस के अलर्ट के बाद थाना पुलिस सजग हो गई। पुलिस ने परीक्षा देने आने वाले अभ्यर्थियों के पहनावे पर नजर रखनी शुरू कर दी। इसी बीच सेंट पॉल स्कूल में एक अभ्यर्थी जो चप्पल पहन कर आया था। पुलिस ने उस चप्पल पर निगरानी रखनी शुरू कर दी। प्रथम पारी का पेपर देकर जब श्रीडूंगरगढ़ के नया कल्याणसर निवासी सुरजाराम (30) पुत्र पूर्णाराम जाट आया और उसने चप्पल पहनी तब उसे दबोच लिया गया। उसे पकड़ कर थाने ले आए, जिससे पूछताछ की जा रही है। इसी प्रकार अजमेर के किशनगढ़ में आचार्य धर्म सागर स्कूल में हाईटेक डिवाइस से नकल करते गणेशाराम ढाका एवं सीकर के नीमकाथाना के गंगाबाल निकेतन स्कूल में बीकानेर निवासी अभ्यर्थी उदाराम को नकल करते पकड़ा। आपको बता दें कि एएसपी सिटी शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया के नेतृत्व में सीओ सदर पवनकुमार भदौरिया, डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणिया, गंगाशर सीआइ राणीदान उज्ज्वल, बीछवाल सीआइ मनोज शर्मा, एसआई जयसिंह, एएसआई रामकरणसिंह, हैडकांस्टेबल कानदान सांदू, अब्दुल सत्तार, साइबर सेल के दीपक यादव, कांस्टेबल वासुदेव, सवाईसिंह व साइबर सेल का कांस्टेबल दिलीप सिंह आदि शामिल थे।
मंत्री भाटी के सामने बिफरे कांग्रेसी, हमारी कोई सुनवाई नहीं होती, क्या फायदा ऐसे राज का…
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट योजना में मिलेगा ब्याज रहित 50 हजार रूपये तक का ऋण
वसुंधरा राजे का गहलोत सरकार पर हमला : कहा- यह मामला जंगलराज का उदाहरण ही तो है…
गहलोत सरकार एक्शन मोड में, जनता से जुड़े और विकास में तेजी को लेकर होंगे बड़े फैसले…
बीकानेर में प्रशासन गांवों के संग अभियान के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
कांग्रेस आलाकमान की नई रणनीति : राजस्थान में पहले संगठन होगा मजबूत, नवरात्र के बाद होगा ये काम…
“ऑपरेशन पंजाब” के बाद अब ‘ऑपरेशन राजस्थान’ की खबरें, राहुल-पायलट की मुलाकात के मायने…
राजस्थान भू-राजस्व (संशोधन) विधेयक, 2021 ध्वनिमत से पारित, अब बाड़ों का हो सकेगा आवासीय आवंटन
राजस्थान में शुरू हुआ फिल्मों की शूटिंग का दौर, बॉबी देओल, राजकुमार सहित
प्रशासन शहरों और गांव के संग अभियान में राजस्व सेवा के कर्मचारी-अधिकारी लगाएंगे अड़ंगा!
दुर्घटनाओं में घायल होने वालों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा इनाम, सरकार ने…
राजस्थान में अभी नहीं होगी मानसून की विदाई, आगे खिसक रही तारीख, इन इलाकों में…