Wednesday, April 23, 2025
Hometrendingश्रीश्‍याम धाम प्रवेश द्वार का लोकार्पण

श्रीश्‍याम धाम प्रवेश द्वार का लोकार्पण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Shree Shyam Dham Entrance Gate Ankhisar
Shree Shyam Dham Entrance Gate Ankhisar
Shree Shyam Dham Entrance Gate Ankhisar
Shree Shyam Dham Entrance Gate Ankhisar

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के निकटवर्ती अणखीसर में श्रीश्‍याम धाम प्रवेश द्वार का लोकार्पण बुधवार को भव्‍य समारोह में हुआ। श्रीश्‍याम चैरिटेबल ट्रस्‍ट अणखीसर की ओर निर्मित श्रीश्‍याम धाम प्रवेश द्वार के लोकार्पण कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव कन्‍हैयालाल झंवर, एसडीएम स्‍वाति गुप्‍ता, तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा, नोखा की प्रधान रामप्‍यारी तरड़, पूर्व सरपंच धूडाराम कुलडिया, प्रधान पुत्र आत्‍माराम तरड़, सीओ नेम सिंह चौहान, एक्‍सईएन भूराराम, रामस्‍वरूप धारणिया, जुगल तिवाडी, कैलाश पारीक, मनोनीत पार्षद गोपीकिशन तिवाडी, अशोक जोशी सहित अनेक गणमान्‍य लोग मौजूद रहे। लोकार्पण समारोह की अध्‍यक्षता मनीराम पारीक ने की। ट्रस्‍ट के अध्‍यक्ष मनीराम पारीक ने बताया कि 20 लाख रुपए की लागत से 9 माह में यह श्‍याम धाम प्रवेश द्वार बनाकर श्‍याम बाबा को अर्पित किया गया है। इस अवसर पर श्‍याम प्रवेश द्वार के लिए भूमि दान करने वाले गंगाराम सारण का सम्‍मान किया गया। समारोह में ट्रस्‍ट परिवार की ओर से रामनिवास, मनोज और दिनेश पारीक ने अतिथियों का शॉल, साफा और माल्‍यार्पण कर स्‍वागत किया।

अलर्ट : पूरे राजस्‍थान में जमकर बरसेंगे मेघ, लेकिन, बीकानेर में…

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून जाते-जाते जी भर कर बरसने को बेताब है। मौसम विभाग ने भी अगले तीन दिन तक कई स्थानों पर अति भारी बारिश और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन क्षेत्रों में अति भारी बारिश का अलर्ट

9 सितंबर : उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही

10 सितंबर : उदयपुर, सिरोही और राजसमंद

11 सितंबर : डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़

इन क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट

9 सितंबर : प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, बारां, झालावाड़, जालौर, पाली, बाड़मेर

10 सितंबर : कोटा, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, जालौर, पाली, बाड़मेर

11 सितंबर : कोटा, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद, सिरोही, जालौर, पाली, बाड़मेर

12 सितंबर : अजमेर, अलवर, भरतपुर, धोलपुर, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, जालौर, पाली, नागौर और जोधपुर

गुड न्‍यूज : राजस्‍थान में वीडीओ के 3896 पदों पर होगी भर्ती

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तीन हजार 896 ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के पदों पर नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन्हें ग्राम सेवक भी कहते हैं। सामान्य वर्ग के लिए 3222 और अनुसूचित जाति के लिए 674 पद हैं। भर्ती प्रक्रिया के लिए 9 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसकी परीक्षा अगले साल फरवरी में होगी।

ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा। बहु विकल्पीय प्रश्न होंगे। इस दौरान अभ्यर्थी को ओएमआर शीट में ऑफलाइन परीक्षा देनी होगी। निगेटिव मार्किंग भी होगी। इस दौरान हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा। इसके बाद कटऑफ सूची जारी की जाएगी।

आयु सीमा : राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष होगी।

शैक्षेणिक योग्यता : राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक है। इसके साथ कैंडिडेट्स को कंप्यूटर विषय का बुनियादी ज्ञान होना जरूरी है। इसके लिए आवेदक के पास RKCL (RS-CIT), 12th क्लास में कंप्यूटर विषय से हो या किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्था से कंप्यूटर का डिप्लोमा होना जरूरी है।

राजस्थान फाउंडेशन ने शुरू की अनूठी वर्चुअल श्रंखला “मिलिए सरकार से”, प्रवासी कर पाएंगे सरकार के प्रतिनिधियों से वार्तालाप

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान फाउंडेशन ने “मिलिए सरकार से” एक अनूठी वर्चुअल श्रंखला की शुरुआत की है, जिससे हमारे देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों में बसे प्रवासी राजस्थानी राज्य सरकार के मंत्रियों और अन्य प्रतिनिधियों से सीधी वार्तालाप कर पाएंगे। राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के साथ सीधी वार्तालाप की इस श्रंखला “मिलिए सरकार से” की पहली कड़ी में सरकार की तरफ से प्रवासियों से वार्तालाप करने के लिए राज्य के नगरीय विकास एवं आवासीय मंत्री शांति धारीवाल ने वेबीनार के माध्यम से प्रवासी राजस्थानियों को राज्य सरकार के विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने राज्य में चल रही अनेक जन कल्याणकारी और विकास योजनाओं से प्रवासियों को अवगत करवाया।

धारीवाल ने कहा कि राजधानी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में 1200 बेड का आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित आईपीडी टावर बनने जा रहा है जहां हेलीपैड की भी सुविधा दी जाएगी जिससे प्रदेश के चिकित्सा के क्षेत्र को प्रगति मिल सकेगी उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि राजस्थान को पूर्ण रूप से समृद्ध और शक्तिशाली प्रदेश बनाया जा सके। धारीवाल ने सभी प्रवासी राजस्थानियों को साधुवाद देते हुए कहा कि प्रवासी राजस्थानियों को इस प्रकार अपने प्रदेश से जुड़े देख कर बहुत खुशी की अनुभूति हो रही है उन्होंने कहा कि राजस्थान फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री की उस सोच को और आगे ले जाने वाला है जिससे प्रवासियों को अपने प्रदेश से जोड़ने के मिशन को मजबूती मिलेगी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की राजस्थान फाउंडेशन के गठन करने के पीछे यही सोच थी कैसे राजस्थानी समुदाय के लोगों को एक साथ एक परिवार के रूप में जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव जैसे निपुण, कर्मठ, कर्तव्यनिष्ठ, सकारात्मक सोच और अनुभवी अधिकारी की अगुवाई में राजस्थान फाउंडेशन जिस तरह से प्रवासियों को अपनी मिट्टी से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है यह एक बहुत सराहनीय का कार्य है।

कार्यक्रम के संचालन के दौरान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि “मिलिए सरकार से” कार्यक्रम अपने आप में प्रबलशाली प्रयास है जो हमारे राजस्थानी प्रवासियों को सीधे अपनी सरकार से जुड़ने का मौका देगा। उन्होंने कहा कि प्रवासियों को अपने मिट्टी से निकट लाने के ऎसे कार्यक्रमों से न केवल हमारे प्रवासियों को अपने प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों को करीब से जानने का मौका मिलेगा बल्कि राजस्थान में जो निवेश के अवसर सरकार द्वारा समय-समय पर खोले जा रहे हैं उनमें भी प्रवासियों के योगदान की रूपरेखा तैयार हो सकेगी।

“मिलिए सरकार से” कार्यक्रम की इस पहली कड़ी में मंत्री धारीवाल के समक्ष देश और विदेश से जुड़े अनेक प्रवासियों ने अपने विचार रखे, जिनमें यूएसए से डॉक्टर जयवीर राठौड़, मुंबई से डॉक्टर अनिल बगरिया, नैरोबी केन्या से सोनवीर सिंह, कोलकाता से एचपी बुधिया, जर्मनी से अर्पित जैन, आयरलैंड से बाबूलाल यादव, दुबई से डॉ. मयंक वत्स, बहरीन से रमेश पाटीदार, ऑस्ट्रेलिया से कमल भूतड़ा, यूएसए से राज नाथावत आदि ने राजस्थान में चिकित्सा, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोड तथा आर्थिक और सामाजिक विकास के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए। सभी प्रवासियों ने एक स्वर में राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त श्रीवास्तव की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऎसे कार्यक्रमों से देश और दुनिया में बसे हुए प्रवासियों को गर्व की अनुभूति होती है तथा अपने प्रदेश के लिए हर संभव सहयोग के संकल्प प्रबल होते हैं।

आयुक्त ने कोरोना महामारी से निपटने में प्रवासी राजस्थानियों की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रवासियों द्वारा प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने, लिक्विड ऑक्सीजन भिजवाने, राजस्थान फाउंडेशन के माध्यम से हर तरह का सहयोग राज्य सरकार को प्रदान किया गया तथा ऎसे कठिन समय में सभी प्रवासी राज्य सरकार के साथ खड़े नजर आए यह प्रवासियों का अपने प्रदेश के लिए अटूट प्यार का प्रमाण है।

वेबिनार में यूडीएच के सलाहकार जीएस संधू, प्रमुख शासन सचिव, यूडीएच कुंजीलाल मीना, सचिव स्वायत्त शासन भवानी सिंह देथा, आयुक्त जेडीए गौरव गोयल ने भी विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी, साथ ही प्रवासियों के सवालों का भी जवाब दिया।

रेलवे :  निजीकरण के खिलाफ कार्मिकों की हुंकार, अवध-आसाम ट्रेन के समक्ष किया विरोध प्रदर्शन…

पायलट को मिलने वाला है बड़ा गिफ्ट! राहुल गांधी के बधाई संदेश के क्‍या है मायने…

बीकानेर : मेंटिनेंस के चक्‍कर में घरों में बिगड़ा पानी का मैनेजमेंट, विभाग ने कहा…

बीकानेर में कलक्‍टर ने कहा- मोबाइल टावर लगाने से पहले अधिकारियों को देना होगा इन बातों पर ध्‍यान…

बीकानेर : बहाने बनाकर बेच रहे थे नकली मोबाइल, पुलिस ने तीन जनों को धर दबोचा

पायलट विरोधी निर्दलीय विधायकों के इलाके में हार गई कांग्रेस

राजनीतिक जमीन तलाशने राजस्‍थान आए ओवेसी, इनसे लिया फीडबैक…

बीकानेर में महापौर के पति की दबंगई, बोले- फाइल के हाथ लगाया तो हाथ पैर तोड़ देंगे…!

गहलोत सरकार ने “प्रशासन शहरों के संग” अभियान से पहले दी ये छूट…

अचल संपत्तियों को लेकर गहलोत सरकार ने कर्मचारियों को दिया एक और मौका

राजस्‍थान : मंत्रिमंडल विस्‍तार पर फिर लगा ब्रेक, अब आई ये नई तारीख…

 

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular