Sunday, April 20, 2025
Hometrendingबीकानेर : इन क्षेत्रों में बुधवार को रहेगी साढ़े तीन घंटे बिजली...

बीकानेर : इन क्षेत्रों में बुधवार को रहेगी साढ़े तीन घंटे बिजली कटौती…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई की ओर से बुधवार को विद्युत उपकरणों का रखरखाव किया जाएगा। इसके चलते सुबह 7:०० से 10:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

इस दौरान मयूर विहार, उदासर गांव, पेमासर गांव, विराट नगर, वैष्णों धाम, वृन्दावन एनक्लेव, जयपुर रोड, आरसीपी कॉलोनी, बीछवाल गांव, आरटीओ ऑफिस, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, वसन्त विहार, लालगढ़ पैलेस, करनी सिंह स्टेडियम, समता नगर, करनी नगर सेक्टर बी, ए, डी, ई, गांधी नगर, वेटेनरी सर्किल, गांधी कॉलोनी, दूरदर्शन, कैलाश पुरी कॉलोनी, नरेन्द्र भवन, इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम,

करनी पैलेस, शिक्षा विभाग, रजिस्ट्रार ऑफिस, लालगढ़ ट्यूबवैल, रिजर्व पुलिस लाईन, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, पजाब गिरान मौहल्ला, पुलिस लाईन रोड, गिन्नाणी एरिया, बागवानों का मौहल्ला, चौखूंटी, नगर निगम स्टोर, नूरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोबा बस्ती, हुसैन मस्जिद, कुचीलपूरा, फड़ बाजार, मुख्य रोड, रोशनी घर चौराहा, हैड पोस्ट ऑफिस, कमला कॉलोनी, गैरसरियों का मौहल्ला, हरिजन बस्ती, बडी गुवाड, पंवारसर कुआं, महिला मण्डल स्कूल,

केसर देसर कुंए के पास, अगुना चौक, एफसीआई गोदाम, इन्द्रा कॉलोनी, भूट्टों का कुआं, फातीपुरा, उरमूल सर्किल, सुभाषपुरा, अमरसिंहपुरा, चूना भटटा, शिव मंदिर के पीछे नैनों की मस्जिद, माता का मंदिर, एमएस हास्टल के पीछे, कसाईयों का मौहल्ला, विजया बैंक, मौसम विभाग के पास, श्रीराम नगर, सामुदायिक भवन डी सेक्टर के पास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular