Friday, April 26, 2024
Hometrendingबीकानेर : ताकि नहीं रहे कोई प्यासा, कपिल उद्यान में भेंट किया...

बीकानेर : ताकि नहीं रहे कोई प्यासा, कपिल उद्यान में भेंट किया वाटर कूलर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com संसोलाव आगोर स्थित महर्षि कपिल उद्यान एवं क्रीडा केन्द्र में पंडित सुगन चंद छंगाणी (उर्फ पाडूधणी ) परिवार की ओर से मंगलवार को पंडित गोवर्धन दत्त छंगाणी की स्मृति में जन साधारण के हितार्थ वाटर कूलर भेंट किया गया।

ताकि आने- जाने वाले लोगों को शीतल जल मिल सके। वाटर कूलर का उद्घाटन पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरलीधर किराड़ू ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंडि़त दाऊ लाल छंगाणी की ओर से दो दशक पूर्व में शुरू किए संसोलाव आगोर संरक्षण कार्य को उनका परिवार आज भी नियमित रूप से निभा रहा है।

आगोर संरक्षण के नियम कायदों का पालन करते हुए जन हितार्थ के कार्य कर रहा है जो कि अनुकरणीय है। परिवार के मुखिया पंडि़त नंद लाल छंगाणी ने कहा कि परोपकार के संस्कार हमारे परिवार के सदस्यों को विरासत में मिले हैं। शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण एवं आगोर संरक्षण में परिवार के सदस्य अपना योगदान देकर समाज को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

इस अवसर पर संसोलाव आगोर एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के संयोजक मदन मोहन छंगाणी ने कहा कि परिवार की उच्च परम्पराओं का निर्वहन करते हुए आगोर संरक्षण के लिए जन भागीदारी के माध्यम से अधिकाधिक पौधरोपण का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ भ्रमणार्थी प्रेम रतन व्यास, कृष्ण कांत जोशी, ज्योतिषाचार्य पंडित श्याम सुंदर रंगा, गोपाल दास छंगाणी, शिव शंकर छंगाणी, श्याम व्यास, रामरखी देवी छंगाणी, कवयित्री राजेश्वरी, पुष्पा आचार्य, छोटी देवी छंगाणी आदि ने जलाभिषेक कर वरुण पूजन किया। पूजन कार्य में पं किशन कुमार एवं पंडि़त कन्हैया लाल छंगाणी ने भागीदारी निभाई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular