








बीकानेर Abhayindia.com सेरुणा थाना क्षेत्र में जयपुर हाई-वे पर बीते दिनों मिले शव के मामले में सेरुणा थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
पुलिस के अनुसार मृतक युवक की पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवाई थी। प्रेम प्रसंग के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया था।
श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश कुमार व सेरुणा थानाधिकारी मनोज कुमार के अनुसार मृतक की शिनाख्त रघुवीरसिंह निवासी लखासर के रूप में हुई थी। मृतक का शव जयपुर हाई वे पर जोधासर पेट्रोल पम्प के सामने मिला था।
संदेह होने पर पुलिस ने मामले को लेकर अनुसंधान किया तो यह तथ्य उजागर हुआ। वारदाता को लेकर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने विशेष टीम गठित की थी।
टीम ने आधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए किए अनुसंधान किया, जिसमें हत्या की वारदात का पर्दाफाश हो सका। इसमें मुखबिरों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। हत्या के इस मामले में पुलिस ने लखासर निवासी संजू कंवर मृतक की पत्नी, उसका प्रेमी गणेशसिंह दोस्त भवानीसिंह, लालसिंह व काननाथ से पुलिस पूछताछ कर रही है।





