







बीकानेर Abhayindia.comकोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते लोगों के दैनिक जीवन में असुविधाएं हो रही है। आम जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है।
संकट की स्थिति में अपने घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है, ऐसे में श्री खंडेलवाल मिष्ठान भंडार ने पहल करते हुए प्रसिद्ध ‘खाओसा’ ब्रांड के नमकीन-मिठाई का जायजा लोग घर बैठे ले सके।
इसकी व्यवस्था की है। खंडेलवाल मिष्ठान के संचालक योगेश रावत ने बताया की अब श्री खंडेलवाल मिष्ठान भंडार की स्वादिष्ट मिठाइयां, नमकीन व फास्ट फूड बीकानेर के लोग अपने घर बैठे बीकानेर की अपनी फेमस एप्लीकेशन My Local Adda से आसानी से घर बैठे मंगवा सकते हैं।
My Local Adda applicationके माध्यम से बीकानेर वासियों को मिलेगा खाओसा के सभी प्रोडक्ट्स की ‘safe और Free Home Delivery’
इसके अतिरिक्त My Local Adda app से खरीद करने पर खाओसा के सभी orders पर बीकानरवासियों को मिलेगा 5 प्रतिशत cashback और खाओसा cookies की खरीद पर 10 प्रतिशत cashback
आज ही डाउनलोड करे गूगल प्लेस्टोर से My Local Adda app
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mylocaladda.shopper
श्री खंडेलवाल मिष्ठान भंडार (खाओसा) का MENU देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
https://localadda.page.link/DDwT
श्री खंडेलवाल मिष्ठान भंडार के प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए इस लिंक को क्लिक करके 24&7 https://d-khandelwalfoods.dotpe.in



