








बीकानेर abhayindia.com चैक पर फर्जी हस्ताक्षर कर साढ़े तीन लाख रुपए उड़ाने का एक मामला सामने आया है।
सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चूरू मूल के अस्त अली खान (जो वर्तमान में बीकानेर में पीबीएम अस्पताल के सामने रहते है) ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पवनपुरी निवासी एक महिला ने फर्जी हस्ताक्षर कर उनके खाते से 3 लाख 50 हजार रुपए निकला लिए। महिला सूदर्शना नगर की है, लेकिन वर्तमान में पवनपुरी में गांधी नगर क्षेत्र में रहती है।
पुलिस ने ममला दर्ज किया है। सरद थाने के बेगराज मीणा मामले की जांच कर रहे हैं।





