Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingमशहूर कम्पनी बेल्जियन वेफल्स की ब्रांच का बीकानेर में हुआ शुभारंभ

मशहूर कम्पनी बेल्जियन वेफल्स की ब्रांच का बीकानेर में हुआ शुभारंभ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर abhayindia.com व्यास कॉलोनी में गौतम सर्किल के पास आज अमेरिका की ख्यातनाम कम्पनी बेल्जियन वेफल्स की ब्रांच का उद्धघाटन हुआ।
स्टोर के संचालक रौनक राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में युवाओं का रुझान इस तरह के उत्पादों की तरफ बढ़ा है। हमारे स्टोर पर कम्पनी द्वारा प्रदत्त सभी क्वालिटी व फ्लेवर के वेफल्स व शेक उपलब्ध रहेंगे। स्टोर का उद्धघाटन जुगल राठी की सुपुत्री मुस्कान राठी व खुशी राठी ने संयुक्त रूप से किया। गौरतलब रहे  राठी सदैव महिला व बालिकाओं को ही अग्रणी रखते आये है। उसी कड़ी में आज अपनी दोनों पुत्रियों से इस प्रतिष्ठान का शुभारंभ करवाया। अंत मे संचालक रौनक राठी ने समस्त आगन्तुकों का आभार प्रकट किया।
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular