Friday, May 17, 2024
Hometrendingवारदात: मोटरसाइकिल चोरों का पर्दाफाश, पुलिस ने चार जनों को किया गिरफ्तार,...

वारदात: मोटरसाइकिल चोरों का पर्दाफाश, पुलिस ने चार जनों को किया गिरफ्तार, 70 मोटरसाकिल बरामद, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरabhayindia.com  शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दुपहिया वाहनों की चोरी बढ़ती जा रहा है। पुलिस आज दुपहिया वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है।

Preview YouTube video Bikaner : चोरी की 70 मोटरसाइकिल की बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार

आज सदर पुलिस थाने में हुए संवाददाता सम्मेलन में सदर वृत्ताधिकारी पवन कुमार भदोरिया ने वारदाताओं का खुलासा करते हुए बताया कि विभिन्न थान क्षेत्रों से चोरी की गई करीब 70 मोटरसाइकिलें बरामद की गई है। साथ ही वारदातों में शामिल चार शातिरों को गिरफ्तार किया है।

Preview YouTube video बीकानेर पुलिस ने बरामद की चोरी हुई 70 मोटरसाइकिल

जिनसे पूछताछ चल रही है। पुलिस को आशंका है कि अभी ओर वारदातें खुल सकती है। भदोरिया के अनुसार इसमें ओर भी गिरोह हो सकता है। पुलिस की टीमें सक्रियता के साथ छानबीन में जुटी है।

विशेष टीमें की गठित…

पुलिस महानिरीक्षक प्रफ्फुल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के निर्देश पर विशेष टीमों का गठन किया गया था, इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शेलेन्द्र सिंह इंदोरिया के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इसमें बीछवाल थाना अधिकारी मनोज शर्मा, सदर थाना अधिकारी सत्यनारायण गोदारा, हैड कानिस्टेबिल रामकरण सिंह, कानदान सान्दु, अब्दुल सत्तार, महावीर सिंह, दीपक यादव, ओमप्रकाश, लखविन्द्र सिंह, वासुदेव योगेन्द्र, दलीप सिंह, पूनमचंद आदि शामिल थे।

टीम ने दिखाई सक्रियता…

पुलिस की विशेष टीम ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मोटरसाकिल चोरी के आदतन अपराधियों व उनसे जुड़े संदिग्ध लोगों व उनके ठिकानों से सूचनाएं जुटाई। उनका डाटा संकलित किया गया, विशलेषण के बाद मुखराम उर्फ मुखिया, राजकुमार उर्फ राजिया, राहुल जोशी, देव चांवरिया को चिन्हित कर दस्तयाब किया। पूछताछ में सामने आया कि शारित चोर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से रैकी कर मोटरसाकिल चोरी करते थे। सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए अपना मुंह कपड़े ढांप कर रखते थे। साथ में मास्टर चाबियों का गुच्छा रखते थे, जैसे ही मोटरसाकिल के मास्टर चाबी लगती वहीं से उठाकर फरार हो जाते थे।

दर्जनों मुकदमें है…

पकड़े गए शारित चोरों पर दर्जनों मुकदमें अलग-अलग थानों में चल रहे है। पुलिस के अनुसार मुखराम उर्फ मुखिया पर विभिन्न थानों में ३२ मामले अलग-अलग धाराओं में चल रहे हैं। राजकुमार के खिलाफ ४०, देव चांवरियाके खिलाफ कोटगेट थाने में ०१ व राहुल जोशी के खिलाफ दो मुकदमें चल रहे है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular