Sunday, May 11, 2025
Hometrendingबीकानेर : सिंथेसिस के 3 विधार्थी STSE में चयनित

बीकानेर : सिंथेसिस के 3 विधार्थी STSE में चयनित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार आरबीएसई बोर्ड द्वारा 20 दिसंबर को आयोजित राज्य स्तरीय गणित एवं विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा में शहरी परकोटे के छात्र के गौतम अग्रवाल ने कक्षा 12 वीं के वर्ग में सम्पूर्ण राजस्थान में 18वीं रैंक, कक्षा 10 वीं के वर्ग में तनव सुथार ने 186 वीं रैंक और गौरव शर्मा ने 308वीं रैंक प्राप्त की है।

गौतम के पिता बजरंगलाल अग्रवाल भुजिया-पापड़ व्यवसायी हैं और माता जयश्री अग्रवाल गृहणी है। तनव के पिता जेठमल सुथार बोटनी लैक्चरर व माता अमिता सुथार ऑफीस प्रबंधन का कार्य करती है। गौरव के पिता बनवारीलाल शर्मा सरकारी कर्मचारी, व माता अंजू शर्मा गृहणी है। तीनों बच्चो ने अपनी इस सफलता का श्रेय ईश्वर के आशीर्वाद और सिंथेसिस के गुरूजनों द्वारा कराई गई विशिष्ट तैयारी को दिया।

विदित रहे कि यह परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा 20 दिसंबर को राज्य स्तर पर आयोजित की गई। इस परीक्षा में राजस्थान सरकार के सरकारी विद्यालयों एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मॉडल स्कूल सहित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षा के विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग में न्यूनतम 80 प्रतिशत प्राप्तांक वाले प्रथम 50-50 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा कक्षा 11 एवं 12 हेतु 1250/- रू प्रतिमाह तथा स्नात्तक एवं स्नात्तकोतर की शिक्षा प्राप्त करने तक 2000/- रू प्रतिमाह छात्रवृत्ति देय होगी।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular