Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingबीकानेर: नेशनल एकेडेमी ऑफ वेटरनरी साईंस की सेमीनार 10 अप्रेल से...

बीकानेर: नेशनल एकेडेमी ऑफ वेटरनरी साईंस की सेमीनार 10 अप्रेल से…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com राष्ट्रीय पशुचिकित्सा विज्ञान अकादमी, नई दिल्ली का 19वां दीक्षांत समारोह और दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार आगामी 10-11 अप्रैल को बीकानेर में आयोजित की जाएगी।

वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने बुधवार को राष्ट्रीय सेमीनार के ब्रोशर का विमोचन किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. शर्मा ने बताया कि इस सेमीनार में ‘तकनीकी माध्यम एवं नीतिगत सुधारों से पशुधन के स्वास्थ्य और उत्पादन में परिवर्तन कर पशुपालकों की आय को बढ़ाना’ विषय पर देश भर के पशुचिकित्सा विशेषज्ञ और वैज्ञानिक शामिल होंगे।

कुलपति प्रो. शर्मा ने सभी डीन-डायरेक्टर और अधिकारियों को निर्देेशित किया कि सफल और आयोजन और वैज्ञानिक वार्ताओं के लिए विषय विशेषज्ञों-वैज्ञानिकों को आमंत्रित किया जाए। सेमीनार के आयोजन सचिव एवं निदेशक अनुसंधान प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि सेमीनार की व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर तैयारियां शुरू कर दी गई है।

यह रहे मौजूद..

ब्रोशर विमोचन के अवसर पर कुलसचिव अजीत सिंह, पी.जी.आई.वी.ई.आर. की अधिष्ठाता प्रो. संजीता शर्मा, निदेशक मानव संसाधन विकास, प्रो. त्रिभुवन शर्मा, निदेशक क्लिनिक्स प्रो. ए.पी. सिंह, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. अंजु चाहर, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन प्रो. सुनीता रानी, परीक्षा नियंत्रक प्रो. उर्मिला पानू, कुलपति के विशेषाधिकारी डॉ. गोविन्द सिंह और डॉ. साकार पालेचा उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular