Sunday, April 20, 2025
Hometrendingबीकानेर : शिव शक्ति साधना पीठ में भैरव पूजा, अभिषेक व आरती

बीकानेर : शिव शक्ति साधना पीठ में भैरव पूजा, अभिषेक व आरती

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com नत्थूसर गेट के बाहर भैरव उपासक पंडित मन मोहन किराडू की साधना, आराधना व भक्ति स्थल शिव शक्ति साधना पीठ में सोमवार को भैरव अष्टमी भक्ति भाव से पूजा, अर्चना, अभिषेक, डेहरू भजन संध्या व आरती के साथ मनाई  गई।

योगी रामचन्द्र नाथ के नेतृृत्व में श्रद्धालुओं ने पूजा व तेलाभिषेक, पंचामृृत स्नान के बाद श्रृृंगार कर भैरव नाथ की स्तुति व वंदना वैदिक मंत्रोच्चारण से की। रूपाराम पार्टी के राजू, गणेश जादूसंगत व गोपी आदि ने डेहरू के साथ भैरव के भजनों की प्रस्तुति दी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular