Sunday, May 18, 2025
Hometrendingबीकानेर में अभी-अभी 22 नए कोरोना मरीज इन इलाकों से आए सामने...

बीकानेर में अभी-अभी 22 नए कोरोना मरीज इन इलाकों से आए सामने…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला आज भी जारी है। आज पहली रिपोर्ट में 47 नए मरीज मिलने के बाद अब दूसरी रिपोर्ट में 22 नए मरीज सामने आए हैं।

सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि आज अभी 22 नए मरीज सर्वोदय बस्‍ती, एमडीवी कॉलोनी, आचार्यों का चौक, यूजी बॉयस हाॅस्‍टल, पवनपुरी, गंगाशहर, रानीबाजार, सार्दुलगंज, दम्‍माणी चौक, डागा चौक, स्‍वामियों का मोहल्‍ला, रघुनाथसर कुएं के पास आदि क्षेत्रो से सामने आए हैं।

इससे पहले 47 नए मरीज पुरानी गिन्‍नाणी, एमडीवी कॉलोनी, रामपुरा गली नंबर आठ, चौपडाबाडी, ताजियों का चौक, गोलछा बास भीनासर, मालियों का मोहल्‍ला भीनासर, चित्रा आइस फैक्‍ट्री के पास भीनासर, बांठिया स्‍कूल के पीछे किश्‍मीदेसर, सुभाषपुरा, रथखाना कॉलोनी, माजिसा का बास, एमपी कॉलोनी सेक्‍टर 11, लालीबाई बगीची, सुथारों का श्‍मशान के पास एमडीवी कॉलोनी, रत्‍ताणी व्‍यासों का चौक, रमन भवन धरणीधर के पास, विश्‍वकर्मा गेट के अंदर, आचार्यों का चौक क्षेत्रों से सामने आए हैं।

बीकानेर में कोरोना से आज दो मरीजों की मौत

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना से दो और मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही बीकानेर में कोरोना से अब तक 67 मौतें हो चुकी है।

सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि तेलीवाडा क्षेत्र निवासी सरोज देवी तथा एक अन्‍य मरीज विजय छींपा की कोरोना से मौत हो गई।

इधर, रविवार 16 अगस्त को कुल 36 कोरोना पॉजिटिव मरीज बीकानेर में रिपोर्ट किए गए। बीकानेर में अब तक कुल 3253 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है।

जिला IEC समन्वयक मालकोश आचार्य ने बताया की रविवार 16 अगस्त को बीकानेर में अब कुल कोरोना के 660 एक्टिव केस चल रहे हैंं। बीकानेर में अब तक कुल 65 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।

रविवार 16 अगस्त को बीकानेर में कुल 48 मरीज कोरोना से ठीक हुए है और इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव पाई गई है। बीकानेर में अब तक कुल 2528 लोग ऐसे है जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव हुई और वो ठीक हो गए।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular