








राम मंदिर में लगेगी बीकानेर के श्री बजरंग धोरा धाम की मिट्टी
बीकानेर abhayindia.com अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर की नींव पूजन में देश के विभिन्न मंदिरों से मिट्टी मंगवाई जा रही है। इसी क्रम में बीकानेर के प्रसिद्ध बजरंग धोरा धाम की भी मिट्टी उसमें शामिल होगी।
बीकानेर में कोरोना से अब तक 1041 मरीज ठीक हुए, आज 46
बीकानेर abhayindia.com बीकानेर में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। रविवार 26 जुलाई को अभी तक कुल 69 पॉजिटिव मरीज बीकानेर में रिपोर्ट किए गए। बीकानेर में अब तक कुल 1765 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है।
जिला IEC समन्वयक मालकोश आचार्य ने बताया की रविवार 26 जुलाई को बीकानेर में अब कुल कोरोना के 683 एक्टिव केस चल रहे है।
जानकारी के अनुसार बीकानेर में पिछले 24 घंटे 46 ठीक हुए है और इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव पाई गई है। बीकानेर में अब तक कुल 1041 लोग ऐसे है जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव हुई और वो ठीक हो गए।
Preview YouTube video बीकानेर में हेलीकॉप्टर से दवा का छिड़काव, टिड्डी दल का सफाया





