Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingबीकानेर : राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का ‘काम मांगो अभियान’ बुधवार...

बीकानेर : राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का ‘काम मांगो अभियान’ बुधवार से 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का ‘काम मांगो अभियान’ बुधवार को प्रातः 10 बजे से सींथल ग्राम पंचायत में प्रारम्भ होगा।

संगठन के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार किराडू ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अभियान ने श्रमिकों को दस हक दिए हैं। इनमें प्रत्येक परिवार को अपनी ही पंचायत में साल में दो सौ दिनों के रोजगार की गारंटी, रजिस्ट्रेशन के बाद परिवार के जाॅब कार्ड पाने, काम आवेदन के पश्चात् सहित दिनांक सहित रसीद पाने, काम मांगने के पंद्रह दिनों में 5 किमी के दायरे में काम पाने, काम उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में बेरोजगरी भत्ता पाने, कार्य पूरा करने पर न्यूनतम मजदूरी 220 रुपये पाने, कार्य स्थल पर छाया, पानी जैसी आधारभूत सुविधाएं होने, 15 दिन में भुगतान नहीं होने पर क्षतिपूर्ति भत्ता पाने, कार्य से संबंधित दस्तावेजों को देखने तथा शिकायत दर्ज करवाने के एक सप्ताह के भीतर निपटारे का हक सम्मिलित है।

Mahaveer Ranka
Mahaveer Ranka
किराडू ने बताया कि अभियान के दौरान ग्रामीणों को इन सभी प्रावधानों के बारे में बताया जाएगा। मौके पर ही फाॅर्म-6 भरवाया जाएगा तथा जिनके जाॅब कार्ड नहीं बने हैं, उनके जाॅब कार्ड का आवेदन करवाया जाएगा। शिविर के दौरान प्राप्त आवेदन ग्राम पंचायत को सुपुर्द किए जाएंगे तथा इनका नियमित फीडबैक लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों में देश के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण अपने-अपने गांवों में लौट रहे हैं। इन ग्रामीणों को मनरेगा के प्रावधानों से अवगत करवया जाएगा तथा इन्हें अपने गांव में ही रहते हुए मनरेगा के तहत मजदूरी करने का आह्वान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यूपीए सरकार द्वारा प्रारम्भ मनरेगा में रोजगार की पर्याप्त गुंजाइश है तथा ग्रामीणों को इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए।
किराडू ने बताया कि शिविर के दौरान गांव में आए प्रवासियों की सूची भी बनाई जाएगी तथा शिविर के उपरांत भी इनसे व्यक्तिगत मुलाकात करते हुए रोजगार के लिए आवेदन करवाया जाएगा। ऐसे शिविर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे। किराडू ने पहले शिविर की तैयारियों के संबंध में पंचायत समिति के पूर्व सदस्य मुरलीधर पन्नू से चर्चा की। उन्होंने बताया कि अभियान की शुरूआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बीकानेर में हो रही है। परिणामों का आकलन करने के बाद इसका दायरा बढ़ाया जाएगा।

रियायती दरों पर जमीनें आंवटित करवाने वालों की होगी जांच, मच रही खलबली…

बीकानेर के इस इलाके में फिर हुई फायरिंग, छर्रे लगने से एक जना जख्मी

मौसम का मिजाज हुआ बरसाती तो ठंडी पड़ गई नौतपा की तपिश, अब मौसम विभाग ने…

बीकानेर में महिलाओं से ज्यादा पुरुष हुए कोरोना संक्रमण का शिकार

बीकानेर में कोरोना संक्रमण के 2 और केस आए सामने

बीकानेर में कोरोना का ग्राफ बढा, लेकिन खौफ खत्म

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular