Tuesday, May 7, 2024
Hometrendingमौसम का मिजाज हुआ बरसाती तो ठंडी पड़ गई नौतपा की तपिश, अब मौसम विभाग...

मौसम का मिजाज हुआ बरसाती तो ठंडी पड़ गई नौतपा की तपिश, अब मौसम विभाग ने…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com मौसम का मिजाज बरसाती हो जाने के बाद बीकानेर में नौतपा की तपिश ठंडी पड़ गई है। बीती रात  शहर समेत ग्रामीण अंचलों में हुई बारिश के मौसम में ठंडक की तरावट आ गई।

मौसम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सोमवार की देर रात आस पास गांवों में भी अच्छी बारिश हुई। रात को बारिश के बाद मंगलवार सुबह आसमान में गहराये बादलों से मौसम सुहावना रहा और तापमान में भी आठ अंकों की गिरावट दर्ज हुई।

बीकानेर में कोरोना संक्रमण के 2 और केस आए सामने

बीकानेर में कोरोना का ग्राफ बढा, लेकिन खौफ खत्म

मौसम विभाग के अनुसार, अगले सप्ताह तक मौसम के ऐसा ही बने रहने की उम्मीद है। अगले 3-4 दिन में बादलों की आवाजाही रहने की संभावना है। वहीं कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बौछारें भी पड़ सकती हैं। इसके चलते तापमान कम ही रहेगा। जबकि बीते कई दिनों से प्रचंड गर्मी थी।

बीकानेर के इस इलाके में फिर हुई फायरिंग, छर्रे लगने से एक जना जख्मी

Mahaveer Ranka
Mahaveer Ranka

सड़कें तवा सी गर्म हो गर्ई थी। नौतपा की शुरुआत से ही आसमान से आग बरस रही थी और गर्म हवाएं शरीर को झुलसा रही थी। लेकिन, शनिवार शाम आई बारिश के बाद रविवार का दिन का मौसम बेहद सुहावना हो गया। सोमवार को भी गर्मी के तेवर कमजोर रहे और  देर रात साढ़े 11 बजे करीब दक्षिण पूर्वी हवाओं ने क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया। रात में डेढ़ बजे हुई बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। दिनभर में 14 किमी की रफ्तार से हवाएं चली।

राजस्‍थान : आज सुबह मिले 171 नए कोरोना केस, इन जिलों में हुआ कोरोना धमाका…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular