Monday, April 21, 2025
Hometrendingबीकानेर : जसरासर सरपंच ने राजीव यूथ क्लब को सौंपे 5100 सौ...

बीकानेर : जसरासर सरपंच ने राजीव यूथ क्लब को सौंपे 5100 सौ किलो गेहूं, प्रदेश कांग्रेस सचिव राजकुमार किराडू….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com ग्राम पंचायत स्तर पर जसरासर सरपंच रामनिवास तर्ड ने ग्रामीणों के माध्यम से एकत्रित इक्यावन सौ किलो गेहूं शुक्रवार को राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला को सौंपे। क्लब के माध्यम से यह गेहूं जरूरतमंद लोगों को वितरित किए जाएंगे।

तर्ड ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस सचिव राजकुमार किराडू की प्रेरणा से जसरासर के ग्रामीणों ने यह गेहूं एकत्रित किए हैं। उन्होंने राजीव यूथ क्लब के प्रयासों को अनुकरणीय बताया तथा कहा कि संस्था द्वारा लाॅकडाउन की शुरूआत के साथ ही जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। इससे जरूरतमंदों को संबल मिला है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा एकत्रित गेहूं भी राजीव यूथ क्लब के माध्यम से ऐसे लोगों तक पहुंच जाएंगे।

बीकानेर : पार्षद शर्मा के नेतृत्व में शमशान भूमि मुक्तिधाम में किया श्रमदान

राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला ने कहा कि लाॅकडाउन की शुरूआत से ही राजीव यूथ क्लब का संकल्प रहा कि कोई भी शहरवासी भूखा नहीं रहे। इसी संकल्पना के साथ संस्था अब तक हजारों परिवारों को सूखे राशन की किटें उपलब्ध करवा चुकी है। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन की आगामी परिस्थितियों के मद्दनेजर भी राशन किटें तैयार कर ली गई हैं, जिन्हें भी जरूरतमंदों को भेजा जाएगा।

बीकानेर में युवा कांग्रेस ने अब तक 17000 से अधिक मास्क का किया वितरण, एक करोड़ मास्क…

पीसीसी सचिव राजकुमार किराडू ने जसरासर के ग्रामीणों के जज्बे को अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि आज की मुश्किल परिस्थितियों में सरकार, प्रशासन और अनेक संस्थाएं जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आगे आई हैं। ऐसे में ग्रामीणों द्वारा की गई पहल शानदार है। इससे दूसरों को प्रेरणा मिलेगी। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि हंसराज तर्ड, पार्षद शंकर बिस्सा, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव सुन्दर बैरड, मोहन कस्वां, श्रवण रंगा आदि मौजूद रहे।

प्रवासियों के बीकानेर पहुंचने पर चेहरों पर झलकी खुशी

बीकानेर : कोरोना आपदा के दौर में बाजार गुलजार, ग्राहकी का इंतजार 

राजस्थान के निष्क्रिय मंत्रियों पर पार्टी आलाकमान की वक्र दृष्टि

बीकानेर : मुरझाए चेहरों साथ अपनी पीड़ा सुनाने कलक्टरी पहुंच गये आपदाग्रस्त श्रमिक, मदद के लिए आगे आए ये लोग …

राजस्‍थान में कोरोना : आज दोपहर तक 154 नए केस, कोटा सबसे आगे, बीकानेर संभाग में…

राजस्‍थान : कोरोना महामारी में मदद करने वाले कांग्रेस कार्यकर्त्‍ताओं को मिलेगा “इनाम”!

कविता : महारथी और सारथी के सहारे …..

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular