








बीकानेर abhayindia.com कोरोना आपदा के दौरे में गुरूवार की सुबह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मोबाइल कॉल के जरिये भाजपा कार्यकर्ताओं से बीकानेर के हालातों का फीडबैक लिया। भाजपा के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के पास सुबह सेवरे ही पूर्व मुख्यमंत्री के कॉल आने शुरू हो गए।
कॉल पर वसुंधरा राजे की आवाज सुनकर भाजपाईयों के चेहरे खिल गये। पार्टी के बड़े नेताओं से लेकर वार्ड स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ कॉल के जरिये कनेक्ट हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने पहले उनकी कुशलक्षेम पूछी फिर कोरोना आपदा में उपजे जिले के हालातों का फीडबैक लेने के साथ शासन प्रशासन और भामाशाहों की ओर से जरूरमंदों को मुहैया कराये जा रहे राशन और खाने के बारे में जानकारी ली।
कोरोना वारियर्स पर हमले को लेकर सरकार सख्त, दोषी को होगी सात साल तक की सजा
पूर्व मुख्यमंत्री ने कॉल के जरिये पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि कोविड-19 संक्रमण काल में बचाव ही उपचार है, इसलिये खुद का बचाव रखने के साथ जरूरतमंदों की सेवाओं में बढ-चढ कर भागीदारी निभाएं। पूर्व मुख्यमंत्री ने शहर में सबसे पहले शहर भाजपा प्रवक्ता मनीष सोनी को कॉल करके शहर में लॉकडाउन और कफ्र्यू के दौरान चल रही भोजनशाला व सेवाओं की जानकारी ली व इस दौरान आमजन को आ रही परेशानी को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए विस्तार से जानकारी ली।
कोरोना महामारी में संस्थाओं एवं समाजसेवियों का कार्य अनुकरणीय है : भाटी
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीकानेर वालों पर करणी माँ का आशीर्वाद है व मैंने सब जगह से फीडबैक लिए पर जिस तरह बिना स्वार्थ के मस्त मोला स्वभाव से बीकानेर के लोगों किसी भी आपदा में एक-दूसरे की सेवा सहयोग करते है, वैसा समर्पण कही और देखने को नही मिलता।
बीकानेर : रिपब्लिक भारत के संपादक गोस्वामी के खिलाफ शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने दर्ज कराया मामला
सोनी ने बीकानेर में भामाशाहों के सहयोग से चल रही भोजन व्यवस्थाओं के बारे में सांसद व विधायक कोटे से किये गए योगदान व डॉक्टर्स, पुलिस, पत्रकार, सफाईकर्मी किस तरह इस महामारी में अपने कर्तव्य का पालन कर रहे है, इसके बारे में जानकारी दी। पूर्व मुख्यमंत्री राजे कॉल करके भाजयुमो के प्रदेश पदाधिकारी जयसुख सिंगड़, भोमसिंह भाटी, आरती आचार्य से बीकानेर शहर के हालातों का जायजा ले चुकी है। जानकारी में रहे कि पूर्व मुख्यमंत्री राजे इन दिनों पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं से बात कर रहीं हैं।
Corona Positive Case In Rajasthan : 47 नए केस, जयपुर के बाद अब जोधपुर-नागौर ने बढ़ाई चिंता…





