Monday, April 21, 2025
Hometrendingबीकानेर : शहर का जायजा लेने निकले कलेक्टर ने पढाया सोशल डिस्टेंस...

बीकानेर : शहर का जायजा लेने निकले कलेक्टर ने पढाया सोशल डिस्टेंस का पाठ 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना आपदा को लेकर लागू किये लॉकडाउन के हालातों का जायजा लेने के लिये शनिवार को शहर में निकल कलक्टर ने किराना दुकानदारों,डेयरी संचालकों से बातचीत कर उन्हें सोशल डिस्टेंस का का पाठ पढाया।

कलक्टर ने कहा कि अधिक से अधिक ग्राहकों को मोबाइल से संपर्क कर आदेश ले लें ताकि लोग आवश्यक सामान खरीदने के लिए बाजार में ना आए दुकानदार अपने व्हाट्सएप नंबर और टेलीफोन नंबर दोनों ही दुकान के बाहर बड़े अक्षरों में चस्पा कर दे जिला कलेक्टर की समझाइश का असर भी अब दिखने लगा है।

Bikaner Lockdown : दुकानें भले ही बंद हो लेकिन ऐसे छलक रहे हैं जाम

दुकानदार अपने बाहर अपना मोबाइल नंबर आदि लिखने लगे हैं साथ ही दुकान के बाहर गोल चक्कर अलग-अलग कलर से बना कर रखते हैं ताकि ग्राहक दूर दूर खड़ा होकर सामान ले दुकानदारों ने बातचीत में जिला कलेक्टर से आग्रह किया कि कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा उनके सर्विस बॉल को सर्विस करने वाले व्यक्ति को रोका था जिला कलेक्टर ने कहा कि पुलिस को स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं कि परचून का सामान पहुंचाने जो सर्विस ब्वॉय जाए उसे नहीं रोका जाए।

Bikaner Lockdown : बिक रही थी शराब, पहुंची पुलिस, दुकान सीज

जिला कलेक्टर ने कोलगेट और बड़ा बाजार जस्सूसर गेट पुलिस चौराहे के पास स्थित दुकानदारों से बातचीत की पुलिस चौराहे पर स्थित दुकानदार ने आग्रह किया कि आपका आदेश जैसी समाचार पत्रों में पड़ा और मैंने अपने मोबाइल नंबर लिख दिया है और अब मैं घर पर ही सामान भेज रहा हूं मांग के अनुसार जिला कलेक्टर ने सभी परचून व्यापारियों से आग्रह किया कि वे इस समय किसी भी स्थिति में कालाबाजारी ना करें अगर कालाबाजारी करते हुए कोई पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बीकानेर : पूगल सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग हो रही फेल

पिछले तीन दिनों से परचून का सामान घर पर पहुंचाने के लिए जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम द्वारा की गई व्यवस्था बीकानेर में सफल हो रही है और लोग अब दुकानदारों को व्हाट्सएप पर अथवा फोन करके बता रहे हैं कि यह सामान भेज दें जिला कलेक्टर ने 4 दिन पूर्व व्यापारियों से हुई एक बैठक में कहा था कि वह सामान घर पर डिलीवरी करें और आप लिख कर दे दें उस डिलीवरी बॉय को पुलिस द्वारा नहीं रोका जाएगा बीकानेर की यह व्यवस्था अब पूरे प्रदेश में लागू कर दी गई है इस बारे में राज्य सरकार द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

कोरोना इफेक्ट : गुलाब-जामुन में पड़ी खटाई, पड़ी-पड़ी फट गई रस-मलाई

बीकानेर : अब इन लोगों को गलियों में घुसकर पकड़ेगी पुलिस

कोरोना संकट : मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह से की वार्ता, सहयोग के लिए किया आग्रह

Corona Alert जयपुर के परकोटा क्षेत्र में 1000 पुलिसकर्मी तैनात, देखें राजस्‍थान की अपडेट…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular