जैसलमेर abhayindia.com देश और दुनिया में दूर-दूर तक पहचान रखने वाले मरु महोत्सव के दूसरे दिन 7 फरवरी शुक्रवार को जैसलमेर शहर में विभिन्न आयोजनों की धूम रहेगी। 7 फरवरी, शुक्रवार को प्रातः 9 बजे जैसलमेर सोनार दुर्ग से शोभायात्रा निकलेगी और शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहुंचेंगी जहाँ प्रातः 11 बजे मरु महोत्सव का उद्घाटन होगा। इस दौरान लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
इसके उपरान्त विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें भारतीय एवं विदेशियों में साफा बांधो, मूमल महेन्द्रा, मूँछ, मिस मूमल, मरुश्री, विदेशी पर्यटकों के लिए वेशभूषा आदि की प्रतियोगिताएं तथा, सेण्ड आर्ट डिस्प्ले का कार्यक्रम निर्धारित है।