Saturday, May 4, 2024
Hometrendingश्री लक्ष्मीनाथ मंदिर के श्री लक्ष्मीनाथ वाचनालय में धार्मिक ग्रंथ की सुविधा,...

श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर के श्री लक्ष्मीनाथ वाचनालय में धार्मिक ग्रंथ की सुविधा, वाचनालय में लगाये जायेंगे ए.सी.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने गुरूवार को श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में बने पार्क में श्री लक्ष्मीनाथ वाचनालय को आमजन के लिए सुलभ करा दिया है। गुरूवार से इस वाचनालय में गीता प्रेस गोरखपुर से प्रकाशित धार्मिक पुस्तके आमजन को वाचनालय में अध्ययन के लिए सुलभ होगी।

गौतम ने बताया कि नगर विकास न्यास एवं एसबीआई ने वाचनालय में धार्मिक पुस्तकें और पाठकों के बैठने के लिए फर्नीचर सहित अन्य सुविधाएं सुलभ कराई है। उन्होंने कहा कि वाचनालय में जन सुविधाएं बढ़ाई जायेगी। शीघ्र ही वाचनालय को आधुनिक सुख-सुविधाएं पाठकों को सुलभ होगी। वाचनालय में एयर कन्डीसनर (ए.सी.) और आवश्यकतानुसार बिजली के पंखे लगाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी भामाशाह इस वाचनालय में धार्मिक पुस्तकें जमा करवा सकते है। पुस्तकों को रजिस्टर मंे इन्द्राज किया जायेगा। उन्होंने बताया कि श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर के पार्क में शीघ्र ही 20 बैंचे लगाई जायेगी।

बीकानेर : पुलिस ने फायरिंग की वारदात के मुलजिम को दबोचा

जिला कलक्टर ने इस मौके पर वाचनालय के वीजिटर रजिस्टर में लिखा की मंदिर परिसर में यह वाचनालय निश्चित ही लोगों की धार्मिक भावना में वृद्धि के साथ-साथ शास्त्रों के अनुरूप उनके जीवन का मार्गदर्शन करेगा तथा अपने संस्कार और संस्कृति से लोगों को बेहतर तरीके से अवगत करायेगा। सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्री लक्ष्मीनाथ जी का सभी पर आशीर्वाद बना रहे। एसबीआई के अजय अग्रवाल ने बताया कि बैंक अपने सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के तहत इस वाचनालय में और अधिक सुविधाएं सुलभ करायेगा।

बीकानेर : पैरोल लेकर फरार हो गया सजायफ्ता बंदी

बीकानेर : सोशल मीडिया पर वायरल हुए आवेदन ने बढाई आबकारी अफसरों की टेंशन

बीकानेर में नौ फरवरी को होगा होली का थम्ब रोपण 

इस अवसर पर नगर विकास न्यास के सचिव मेघराज सिंह मीना, अधीक्षण अभियन्ता यूआईटी संजय माथुर, सहायक अभियन्ता महेश व्यास, श्री लक्ष्मीनाथ पर्यावरण समिति के सीताराम कच्छावा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

चक्रवाती तंत्र का असर, सुबह-शाम में सर्दी के तीखे तेवर, मौसम विभाग ने दिये संकेत

राजस्थान : 1 लाख 45 हजार 973 बालिकाओं को मिलेगा गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार, यहाँ होंगे आयोजन

प्रशासन ने आश्‍वासन दिया, कार्रवाई नहीं की, अब धरने पर बैठेंगे विधायक गोदारा

बागी 3’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, एक बार फिर टाइगर और श्रद्धा की जोड़ी ….., देखे वीडियो

बीकानेर : कसाईयों की बारी बनेगी शाहीन बाग, होगा विरोध प्रदर्शन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular