बीकानेर abhayindia.com रामपुरा बाईपास के गोल्डन गैराज में पिछले महिने हुई गैंगवार और फायरिंग की वारदात में शामिल रामपुरा के एक बदमाश को नयाशहर थाना पुलिस ने बीती रात उसके घर पर दबिश देकर धर दबोचा। सीआई गुरूभुपेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्त में आया आरोपी साजीद पुत्र मोहम्मद युनस भाटी वारदात के बाद फरार हो गया था, पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
आरोपी को गुरूवार दोपहर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। जानकारी में रहे कि गोल्डन गैराज पर कब्जे के विवाद को लेकर पिछले महिने हुई फायरिंग की वारदात में तीन युवक घायल हुए थे। इस मामले में पुलिस अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है।