Saturday, April 19, 2025
HometrendingNEET के 35 छात्र-छात्राओं को मिलेगी निशुल्‍क अध्‍ययन की सुविधा

NEET के 35 छात्र-छात्राओं को मिलेगी निशुल्‍क अध्‍ययन की सुविधा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com मुक्‍ताप्रसाद नगर रोड स्थित शहर के प्रतिष्ठित मैट्रिक्‍स इंस्‍टीटयूट की ओर से NEET- 2020-21 के लिए 35 छात्र-छात्राओं को कोटा और सीकर की फैकल्‍टी के माध्‍यम से निशुल्‍क अध्‍ययन सुविधा उपलब्‍ध कराएगी।

इंस्‍टीटयूट के डायरेक्‍टर राजाराम बिश्‍नोई (राजा सर) ने बताया कि निशुल्‍क अध्‍ययन के लिए छात्र-छात्राएं एक नवम्‍बर से 30 नवम्‍बर तक मैट्रिक्‍स इंस्‍टीटयूट में फॉर्म जमा करवा सकते हैं। इन फॉर्म में से लॉटरी सिस्‍टम से छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। बिश्‍नोई ने बताया कि हमारी संस्‍था बीकानेर में पिछले चार वर्षों से अध्‍यापन करा रही हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular