Thursday, May 16, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर : भाजपा के युवा नेता ने अपने जन्‍मदिन पर ये काम...

बीकानेर : भाजपा के युवा नेता ने अपने जन्‍मदिन पर ये काम करके पेश की मिसाल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य समाजसेवी एवं गौ सेवक शिव शंकर प्रजापत ने चायनीज़ लाइट्स का बहिष्कार एवं स्वदेशी अपनाने व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे सिंगल यूज़ प्लास्टिक बंद से प्रेरणा लेकर जस्सूसर गेट पर मिट्टी के दीपक और कपड़े के थैले वितरित करके स्वदेशी अपनाने और पॉलीथिन का बहिष्कार करके पर्यावरण बचाने का सन्देश दिया।

इस मुहिम की शुरआत शिव शंकर प्रजापत ने अपने जन्मदिन पर की। इसके साथ वृद्धाश्रम एवं झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों को फल, मिठाईयां, मिट्टी के दीपक व कपडे के थैले वितरित किये। गायों को गुड़ चारा खिलाया।

इस मौके पर महापौर नारायण चौपड़ा, जुगल राठी, श्रीराम गेधर, सोनू चड्ढा, महेन्द्र ढाका, मनीष प्रजापत, संजय देपावत, रमेश, पार्षद लक्ष्मण व्यास, ताराचंद गेधर, भँवर लाल लिम्बा, भवानी शंकर प्रजापत, मुकेश ओझा, भंवर लाल जांगिड़, मुकेश पंवार, अशोक रावत, गजानंद प्रजापत, कैलाश बिश्नोई, दौलत चौधरी, महेन्द्र नागा, रोहित गहलोत, पूनमचंद घिंटाला, बजरंग पौड़, जयराम कुमावत, ओमप्रकाश सेन, निशांत गौड़, प्रहलाद पंचारिया, संतोष आचार्य, अशोक जोशी, काननाथ गोदारा, बीरबल कुमावत व शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

दीपावली पर रात को केवल दो घंटे ही चलाए जा सकेंगे पटाखे

राजस्थान सरकार ने दिया राज्य कर्मियों को दिवाली का तोहफा

बीकानेर क्राइम : निजी अस्‍पताल में काउंटर लूटने का प्रयास, केस दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular