Tuesday, April 22, 2025
Hometrending20 हजार रुपए के लिए नहीं डिगा युवक का ईमान, गायों से भरी गाड़ी...

20 हजार रुपए के लिए नहीं डिगा युवक का ईमान, गायों से भरी गाड़ी पकड़ी, देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com देशनोक थाना क्षेत्र के बासीबरसिंहसर गांव के ग्रामीणों ने गायों से भरकर ले जाई जा रही ट्रैक्टरट्रोली को पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। खास बात यह भी रही कि ट्रैक्‍टर चालक ने एक ग्रामीण युवक को छोडने के लिए बीस हजार रुपए का लालच भी दिया थालेकिन उसका ईमान नहीं डिगा।

Shekhar saxena Journalist

ग्रामीणों ने बताया कि गायों को ले जाने का यह सिलसिला पिछले काफी लम्बे से चल रहा था। पहले एकदो बार ग्रामीणों ने पूछताछ भी कीजिसमें बताया गया कि गायों को गाढ़वाला गौशाला ले जाया जा रहा है।

गुरुवार को ग्रामीणों ने शक के आधार पर गायों से भरी ट्रैक्टरट्रॉली को रूकवाया तो ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को भगाने का प्रयास कियातब ग्रामीणों ने गाड़ी को आगे लगाकर ट्रैक्‍टर को रूकवा लिया। चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि हम तो गायों को जूनागढ़ छोड़ देते हैआगे पता नहीं कहां जाती है। इस जवाब पर ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुए और मौके पर देशनोक इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची हुई।

Nadeem Sir
Nadeem Sir

ग्रामीणों ने बताया कि गायों से भरी दो ट्रैक्टरट्रोली बीकानेर की तरफ जा रही थी। ग्रामीणों ने पीछा कर पकडऩे का प्रयास किया तो एक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को भगाकर ले गए और दूसरे को पकड़ लिया गया।

तीन विद्यालयों का नाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम करने के प्रस्ताव का अनुमोदन

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular