









बीकानेर abhayindia.com प्रतिबंध होने के बावजूद शहर में अमानक स्तर की पॉलीथिन की खरीदी–बिक्री के साथ उपयोग हो रहा है। इसे रोकने के लिए नगर निगम अब सख्त कदम उठाने जा रहा है। इसके तहत प्लास्टिक–पॉलीथिन की खरीदी–बिक्री के साथ उपयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाई जाएगी, जिसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। मुहिम में पॉलीथिन पकड़ाने पर लाइसेंस निरस्त कर दुकान को स्थायी रूप से सील कर दिया जाएगा।

जानकारी में रहे कि स्वच्छता के बाद केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी सरकार अब प्लास्टिक को पूरी तरह खत्म करने का अभियान चलाने वाली है। इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर गांधी जयंती से होगी, जबकि बीकानेर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की मांग पिछले लंबे अर्से से उठ रही है। प्रतिबंधित पॉलिथीन की रोकथाम में नगर निगम प्रशाासन की नाकामी के खिलाफ जनमानस की ओर से लगातार आवाज बुलन्द होती रही है।

हालांकि नगर निगम प्रशासन की ओर से प्रतिबंधित पॉलिथीन थैलियों की धरपकड़ के लिये लगातार कार्यवाही की जा रही है, लेकिन सख्ती नहीं होने के कारण पॉलिथीन थैलियों के कारोबारी और दुकानदार व्यापारियों पर कोई खास असर नहीं दिख रहा है। लेकिन प्लास्टिक के खिलाफ मोदी सरकार के मोर्चा संभालने पर अब बीकानेर नगर निगम ने भी इस मामले को लेकर बड़ी कार्य योजना बनाई है। इसके तहत सबसे पहले पॉलीथिन की खरीदी–बिक्री के साथ उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पॉलीथिन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाए इसके लिए निगम ने दुकानदारों को सार्वजनिक रूप से ताकीद करनी शुरू कर दी है।

इसके अलावा पॉलीथिन की खरीदी–बिक्री के साथ उपयोग करने पर निगम से बनने वाला ट्रेड लाइसेंस निरस्त करने के साथ दुकान को स्थायी रूप से सील करने की हिदायत भी दी जा रही है। अभी तक जांच के दौरान दुकानदारों से पॉलीथिन पकडऩे पर निगम आर्थिक जुर्माना लगाने के साथ माल जब्त कर लेता था, लेकिन अब सीधे लाइसेंस निरस्त होने के साथ दुकान सील करने की कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है।
जल्द शुरू होगी कार्यवाही की मुहिम
निगम अफसरों की मानें तो पॉलीथिन के खिलाफ मुहिम जल्द शुरू होगी। पॉलीथिन के साथ ही प्लास्टिक के डिस्पोजल में चाय, कॉफी और नाश्ता देने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि निगम अमानक स्तर की पॉलीथिन के उपयोग पर प्रतिबंध के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है। बावजूद इसके दूसरे राज्यों से बड़ी मात्रा में पॉलीथिन आ रही है।





