जयपुर abhayindia.com नीट काउंसलिंग (NEET Counseling 2019) को लेकर आक्रोशित छात्रों सोमवार को फिर एसएमएस परिसर में हंगामा मचाया। आपको बता दें कि काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए प्रदेशभर से जयपुर पहुंचे अभ्यर्थियों ने रविवार को भी काउंसलिंग प्रक्रिया में अपने लोगों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया था और काउंसलिंग पर सवाल भी उठाए थे। इस मसले को लेकर नाराज अभिभावक अपने बच्चों के साथ उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से मिलने उनके निवास पर भी गए। ध्यान में रहे कि नीट प्रवेश काउंसलिंग प्रक्रिया में 705 सीट पर काउंसलिंग चल रही है। मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस प्रवेश प्रकिया का तीसरा राउंड एसएमएम मेडिकल कॉलेज में जारी है।
जानकारी के मुताबिक, प्रक्रिया का पहला दिन 11 अगस्त 2019 को पूरा हो चुका है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि अजा/जजा/ओबीसी की रिक्त सीटों को डिस्प्ले नहीं किया गया और न ही वर्गवार वरीयता सूची बनाई गई। इसमें केवल एकमात्र वरीयता सूची बनाकर सभी रिक्त सीटों को सामान्य वर्ग से भर दिया गया है। इसमें आरक्षण सम्पूर्ण रूप से हटा दिया गया। इससे आरक्षित वर्ग के चिकित्सक बनने का सपना चूर हो गया।
संघ प्रचारक के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करने आए बिरला ने सदन चलाने को लेकर कही ये बड़ी बात…