बीकानेर abhayindia.com स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय का 16वां दीक्षांत समारोह 9 अगस्त को मध्याह्न 1 बजे से विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कुल 701 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी।
दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग मंत्री लालचंद कटारिया तथा अति विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा, राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी होंगे। दीक्षांत अतिथि के रूप में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल के सदस्य प्रो. ए. के. श्रीवास्तव मौजूद रहेंगे तथा ज्ञान एवं नेशनल इनोवेशन फाउण्डेशन के संस्थापक पद्मश्री प्रो. अनिल कुमार गुप्ता अतिथि होंगे। समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा करेंगे।
कुलपति प्रो. शर्मा ने बताया कि समारोह से संबंधित समस्त तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दीक्षांत समारोह की शुरूआत दीक्षांत परेड से होगी। दीक्षांत परेड, कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान से प्रारम्भ होगी तथा समारोह स्थल पर आएगी। दीक्षांत समारोह के दौरान स्नातक की 678, स्नातकोतर की 18 तथा विद्यावाचस्पति की पांच उपाधियां प्रदान की जाएंगी। वहीं पांच विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, एक को कुलाधिपति पदक तथा दो विद्यार्थियों को चौधरी चरण सिंह प्रतिभा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
कुलपति ने बताया कि उपाधियां प्राप्त करने वाले समस्त विद्यार्थियों को सूचित कर दिया गया है। वहीं जिले के जनप्रतिनिधियों, राजुवास, आइसीएआर, एमजीएसयू तथा प्रशासनिक अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह को गरिमामय तरीके से आयोजित करने के लिए समस्त तैयारियों की नियमित मॉनिटरिंग जा रही है।
एकेडमिक काउंसिल एवं बोम की बैठक गुरुवार को
विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल की बैठक गुरुवार को सायं 4 और प्रबंध मंडल की बैठक सायं 4.30 बजे से कुलपति सचिवालय में कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। कुलसचिव प्रो. राजेश शर्मा ने बताया कि बैठक में डिग्रियों तथा वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए विश्वविद्यालय के बजट का अनुमोदन किया जाएगा। बैठक में अन्य बिंदुओं पर भी विचार विमर्श होगा। बैठक के बाद दीक्षांत समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास होगा।
कन्या छात्रावास का लोकार्पण 9 को
कुलसचिव प्रो. शर्मा ने बताया कि कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के कन्या छात्रावास का लोकार्पण 9 अगस्त को दोपहर 12 बजे कृषि मंत्री श्री लाल चंद कटारिया, उच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवरसिंह भाटी, हनुमानगढ़ विधायक विनोद कुमार एवं कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा द्वारा किया जाएगा।
भक्तिकाल के स्वर्णिम युग के आधार स्तम्भ गोस्वामी तुलसीदास : डॉ. पंचारिया