Friday, May 3, 2024
Hometrendingसुषमा स्‍वराज का निधन, पीएम मोदी का ट्वीट- भारतीय राजनीति का चमकता...

सुषमा स्‍वराज का निधन, पीएम मोदी का ट्वीट- भारतीय राजनीति का चमकता अध्‍याय खत्‍म हुआ…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद एम्स अस्‍पताल में भर्ती किया गया था। पीएम मोदी ने सुषमा स्‍वराज के निधन पर ट्वीट किया- “भारतीय राजनीति का चमकता अध्‍याय खत्‍म हुआ। करोडों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत रहीं सुषमाजी।“

आपको बता दें कि सुषमा स्‍वराज ने कश्मीर मुद्दे पर फैसले के लिए तीन घंटे पहले ही मोदी को बधाई देता ट्वीट किया था।

Sushma Swaraj

@SushmaSwaraj

प्रधान मंत्री जी – आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी. @narendramodi ji – Thank you Prime Minister. Thank you very much. I was waiting to see this day in my lifetime.

25 साल की उम्र में ऊंची छलांग

आपको बता दें कि सुषमा स्‍वराज ने सबसे पहला चुनाव 1977 में लड़ा, तब वो महज 25 साल की थीं। वे हरियाणा की अंबाला सीट से चुनाव जीतकर देश की सबसे युवा विधायक बनीं। उन्हें हरियाणा की देवीलाल सरकार में मंत्री भी बनाया गया। 1996 में हुए लोकसभा चुनाव में सुषमा स्‍वराज दक्षिण दिल्ली से सांसद बनी थीं। इसके बाद 13 दिन की अटलजी की सरकार में उन्हें केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री बनाया गया। 1998 में उन्होंने अटलजी की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया और दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं। सुषमा स्‍वराज 2009 और 2014 में विदिशा से लोकसभा चुनाव जीतीं। 2014 से 2019 तक वे विदेश मंत्री रहीं और दुनियाभर में भारतीयों को उन्होंने एक ट्वीट पर मदद मुहैया कराई। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों के चलते 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था। भाजपा की जीत के बाद मन जा रहा था कि वे दोबारा विदेश मंत्री बनेंगी, लेकिन उन्होंने खराब सेहत के चलते मंत्री पद नहीं लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular