बीकानेर abhayindia.com राजस्थान राज्य जलदाय कर्मचारी समन्वय समिति ने जलदाय विभाग में हाल में हुए तबादलों को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए इस पर पुनर्विचार करने की मांग की है।
समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरिराज आचार्य ने विभाग के मुख्य अभियंता को ज्ञापन भेजकर अवगत कराया है कि विभाग की ओर से जारी तबादलों की सूची में अल्पवेतन भोगी कनिष्ठ सहायक, वरिष्ठ सहायक व तकनीकी कर्मचारियों के तबादले बीकानेर से इतनी ज्यादा दूरी पर किया गया है जिसे उचित नहीं ठहराया जा सकता है। इसमें राज्य सेवा नियमों की भी अवहेलना की गई है। इससे कर्मचारियों एवं उनके परिवार के जीवनयापन पर नकारात्मक प्रभाव पडेगा।
आचार्य ने बताया कि उक्त तबादलों पर पुनर्विचार नहीं किए जाने की स्थिति में संगठन की ओर से आगामी रणनीति बनाई जाएगी।
बीकानेर : जलदाय विभाग में तबादलों के बाद सियासी सरगर्मी ऐसे हुई तेज, राजनीतिक बदले…