बीकानेर abhayindia.com राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि पात्र व इच्छुक व्यक्ति निर्धारित प्रारूप में पूर्णरूप से भरकर 28 जून को सायं बजे तक व्यक्तिश: अथवा ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने पर मूल आवेदन पत्र (हार्ड प्रति) डाक के माध्यम से भी निर्धारित अंतिम तिथि 28 जून तक कार्यालय में प्राप्त हो जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार के उद्योग विभाग द्वारा वर्ष 2016-17 से ‘‘राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार‘ योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को प्रोत्साहित किया जाना है। इस योजना में राज्य में स्थापित एमएसएमई एक्ट 2006 में ई.एम.पार्ट-ाा/उद्योग आधार प्राप्त समस्त सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम क्षेत्र में कार्यरत उद्यमों को प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग-अलग राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों को भी क्रमशः ‘‘राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार‘ तथा ‘‘राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार‘ से सम्मानित किया जाएगा।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों की श्रेणी में चार वर्गों में प्रत्येक में एक-एक उद्यमी को प्रतिवर्ष इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इस प्रकार प्रतिवर्ष कुल 12 उद्यमों को राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है तथा एक हस्तशिल्पी एवं एक बुनकर को क्रमशः राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार एवं राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इस पुरस्कार के लिए समस्त सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी में स्थापित एवं विगत तीन वर्षो में निरन्तर कार्यरत उद्यम पात्र होंगे। पुरस्कार के लिए चयन प्रारंभिक चयन समिति जो आयुक्त उद्योग की अध्यक्षता में गठित है, के द्वारा तथा राज्य स्तरीय चयन समिति जो प्रमुख शासन सचिव, एमएसएमई की अध्यक्षता में गठित है, के द्वारा किया जाएगा। राजस्थान उद्योग रत्न में चयनित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी के 12 उद्यमों तथा एक हस्तशिल्पी एवं एक बुनकर को एक लाख रूपये प्रत्येक को नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल प्रदान किया जायेगा।
एक्सपोर्ट प्रमोशन, प्रोसिजर्स एवं डॉक्यूमटेशन विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण
बीकानेर। जिला उद्योग केन्द्र बीकानेर एवं फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनोईजेशन के संयुक्त तत्ववाधान में जून 2019 के अंतिम सप्ताह में दो दिवसीय एक्सपोर्ट प्रमोशन, प्रोसिजर्स एवं डॉक्यूमेंटेशन विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें निर्यात से सम्बंधित विशेषज्ञों द्वारा जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में वे सभी नए उद्यमी एवं विद्यमान निर्यातक उद्यमी भाग ले सकते हैं, जो निर्यात करते हैं या करने की इच्छा रखते हैं। इच्छुक उद्यमी आवेदन पत्र जिला उद्योग केन्द्र से प्राप्त कर सकते हैं।
जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक 11 जून को
बीकानेर। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक 11 जून को जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सुबह 11 बजे आयोजित होगी।
राजस्थान से ये तीन चेहरे बनेंगे मंत्री, इनके पास आ गए फोन….
रंगकर्मी मुकेश शर्मा ने जीता सर्वश्रेष्ठ चरित्र अभिनेता का अवार्ड