Friday, May 17, 2024
Hometrendingबिनानी कॉलेज के परीक्षा परिणामों ने एकबार फिर ऐसे रचा इतिहास...

बिनानी कॉलेज के परीक्षा परिणामों ने एकबार फिर ऐसे रचा इतिहास…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com महाराजा गंगासिंह विष्वविद्यालय द्वारा सत्र 2019 में आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में बिनानी कन्या महाविद्यालय ने अपने ऐतिहासिक शैक्षिक रिकॉर्ड की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए सर्वोत्तम परिणामों से इतिहास रचा।

महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. घनश्‍याम व्यास एवं गजानन्द व्यास ने बताया कि ‘‘छात्राओं ने बेहतर रिकार्ड के साथ ऐतिहासिक शैक्षिक परिणामों द्वारा महाविद्यालय की गौरवषाली परम्परा को जारी रखा। उन्होंने बताया कि जहाँ एम.एस.सी. फाइनल इन्फॉरमेशन टैक्‍नोलोजी ने शत-प्रतिषत परिणाम के साथ छात्रा भाग्यश्री मोदी 81.44 प्रतिशत के साथ महाविद्यालय में प्रथम स्थान पर रही, वहीं छात्रा अंजु सोनी व शिवानी टाक ने क्रमश: 81.11 एवं 80.88 प्रतिशत के साथ द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही।

विज्ञान संकाय के प्रथम बैंच का परिणाम भी महाविद्यालय की गौरवशाली परम्परा के अनुरूप 90 प्रतिशत से अधिक रहा। प्रथम बैच के परिणामों में छात्रा कोमल डागा81.09 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर एवं ज्योति जोशी व टीना भारती ने 79.75 प्रतिशत व 77.48 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बी.सी.ए. की सभी कक्षाओं के शत-प्रतिशत परिणामों ने एक बार फिर अपना परचम लहराया लहराया। बीसीए भाग तृतीय में छात्रा मुस्कान पारीक ने 80.40 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथमछात्रा राधिका पुरोहित ने 73.11 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा एवं छात्रा साक्षी वाधवा ने 72.37 प्रतिशत अंकों के साथ महाविद्यालय में प्रथमद्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार बीसीए भाग द्वितीय में सुश्री जया गहलोत ने 81.33 प्रतिशतसाक्षी बिस्सा ने 79.16 एवं छात्रा वासु शर्मा ने 78.16 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। बीसीए भाग प्रथम ने भी अच्छे परिणाम दिये। छात्रा हर्षिता किराडू ने 77.50, छात्रा प्रेरणा पारीक ने 76.33 प्रतिशत एवं छात्रा वर्षा सोनी ने 74.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: प्रथमद्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बीकॉम की सभी कक्षाओं के परिणाम सर्वोत्तम रहे। बी.कॉम. भाग तृतीय की छात्रा साक्षी पुरी ने 82.22 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया वही छात्रा शालिनी परिहार व रंजना स्वामी ने 72.33 प्रतिशत एवं 69.61 प्रतिषत अंकों के साथ महाविद्यालय में द्वितीय एवं तृतीय रहीं।

बीकॉम भाग द्वितीय एवं तृतीय भी क्रमश: सर्वोतम परिणामों की पयार्य रही। द्वितीय भाग में प्रिया सेवग ने 84.33 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान रही, वहीं छात्रा कंचन आचार्य ने 71.16 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय एवं छात्रा खुशबू स्वामी एवं कोमल सेवग 71.00 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही।

बी.कॉम भाग प्रथम में छात्रा नंदनी पुरोहित ने 69.00 प्रतिशत अंकों के साथ महाविद्यालय में प्रथम रही, वहीं छात्रा प्रिया पुरोहित एवं प्रतीक्षा आचार्य ने क्रमश: 63 एवं60 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव गौरीशंकर व्यास ने छात्राओं की इस शानदार सफलता व उत्कृष्ट परिणामों पर बधाई देते हुए कहा कि बेटियां आज किसी मायने में बेटों से कम नहीं हैं, वे भी हमारे परिवार व समाज का सजग और जिम्मेवार हिस्सा है। बेटियों को पढ़ाना हमारा कर्तव्य ही नहीं, बल्कि हमारी प्रतिबद्धता भी है। बिनानी कन्या महाविद्यालय परिवार इस ओर सदैव कर्मशील रहा है।

प्राचार्या डॉ. चित्रा पंचारिया ने भी छात्राओं के इस बेहतरीन प्रदर्षन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह छात्राओं की लगनकर्तव्यनिष्ठा व मेहनत का ही परिणाम है कि उन्हेांने इतने उच्‍च कोटि के अंक हासिल किए है। उन्‍होंने कहा कि इनकी मेहनत से न केवल उनका व परिवार का, बल्कि महाविद्यालय परिवार का नाम भी रोशन हुआ है। 

जिला उद्योग केन्द्र ने इस पुरस्कार योजना के लिए मांगे आवेदन पत्र, अंतिम तिथि…

राजस्‍थान से ये तीन चेहरे बनेंगे मंत्री, इनके पास आ गए फोन….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular