बीकानेर abhayindia.com खेत की जमीन के खाता विभाजन का रिकॉर्ड सुधारने की एवज में 10 हजार की घूस लेते एसीबी के हत्थे चढे तहसीलदार जयदीप मित्तल के राजकीय आवास पर देर रात तक चली तलाश में ब्यूरो टीम ने पांच लाख नगदी और करीब तीन लाख के जेवरात समेत श्रीगंगानगर की पॉश कॉलोनी में पचास लाख के भूखण्ड के कागजात बरामद हुए है।
बताया जाता है बीकानेर में नायब तहसीलदार के पद पर सेवारत जयदीप मित्तल जिला प्रशासन का सबसे कमाऊ अफसर माना जाता है। यही वजह है कि जयदीप मित्तल को तहसीलदार के अलावा सब रजिस्ट्रार का जिम्मा भी सौंप रखा है। मित्तल के गुरूवार की शाम अपने राजकीय आवास पर दस हजार की घूस लेते जाने की खबर मिलने के बाद तहसील मुख्यालय समेत सब रजिस्ट्रार ऑफिस हल्कों में हड़कंप सा मचा हुआ है। पता चला है कि परिवादी का काम कराने के लिये सब रजिस्ट्रार ऑफिस में तैनात राजस्व निरीक्षक और पेशकार की बातचीत ब्यौरा भी मिला है। फिलहाल एसीबी टीम ने आरोपी तहसीलदार जयदीप मित्तल को न्यायालय में पेशकर जेल भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार परिवादी से खाता विभाजन का रिकॉर्ड सुधारने की एवज में तहसीलदार जयदीप मित्तल ने 10 हजार रुपए पहले ले लिए और परिवादी से काम बड़ा होने पर और मांग करने लगा। कभी उसने एसी तो कभी एक लाख रुपए की मांग की। बाद में 20 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। परिवादी ने 30 अप्रेल को शिकायत की। एसीबी ने चार बार शिकायत का सत्यापन किया। गुरुवार रात को परिवादी को रुपए देकर आरोपी के सरकारी क्वार्टर भेजा, जहां परिवादी ने आरोपी को रुपए दिए। तभी एसीबी की टीम ने आरोपी जयदीप मित्तल को रंगे हाथों दबोच लिया।
बीकानेर क्राइम : 15 साल पहले की थी वारदात, अब पुलिस के हत्थे चढ़ा ईनामी नकबजन
अंबेडकर सर्किल पर सरेआम हुई ‘मोबाइल रोमियो’ की धुनाई, पुलिस को सौंपा…