Thursday, April 18, 2024
Hometrendingसब्जियों को लगी 'गर्मी', भावों में फलों से भी ऐसे निकली आगे....

सब्जियों को लगी ‘गर्मी’, भावों में फलों से भी ऐसे निकली आगे….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com मौसम में बदलाव के चलते सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं। कई सब्जियों के भाव फलों से भी ज्यादा हो गए हैं। इससे रसोई का जायका व बजट गड़बड़ाने लगा है। कई सब्जियों के भाव में अचानक प्रति किलो 15 से 20 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। खास बात यह है कि इस समय लोग फल तो आसानी से खरीद सकते हैंलेकिन सब्जी खरीदना मुश्किल हो गया है।

बाजार में भिंडी, तोरईकरेलाग्वारफलीशिमला मिर्चकेरी 80 से 100 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव से बिक रहा है। वहीं फूलगोभीपत्तागोभीहरा प्याजबैंगनकद्दूपालकचंदलिया ककड़ी के भाव 40 से 60 रुपए प्रति किलो हैं। लोकी व टमाटर भी 40 से 50 रुपए के भाव से बिक रहे हैं। हरा धनिया तो डेढ़ सौ से 200 रुपयों में भी नहीं मिल रहा। जबकि पपीता 30, संतरा 40, केला 30, अंगूर 60, आम 70, अनार 60, सेव 100-120 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहे हैं। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि गर्मी का दौर प्रारंभ होते ही भाव में एकाएक बढ़ोतरी हुई है।

गर्मी के मौसम में घरों में प्रमुखता से उपयोग में लिए जाने वाले नींबू के दाम 120- 130 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। इसके भावों ने कई फलों को भी पीछे छोड़ दिया है। सब्जी विक्रेता बताते हैं कि भाव बढऩे से ग्राहक एक या दो नींबू ही मांग रहे हैं। इधर मारवाड़ी मेंवों के भाव इन दिनों आसमान छूने लगे हैं। मरूधरा की उपज कैरसांगरी व कुमटिया की जबरदस्त मांग के बावजूद ठीक से मार्केटिंग नहीं होने हो रही।

घूसखोरी में पकड़े जाने के बाद तलाशी में तहसीलदार के पास निकला ये माल…

बीकानेर क्राइम : 15 साल पहले की थी वारदात, अब पुलिस के हत्थे चढ़ा ईनामी नकबजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular