Saturday, January 4, 2025
Hometrendingकांग्रेस में शामिल हुए आरएसएस कार्यकर्ता, तिवाड़ी बोले पहली बार इतनी बड़ी...

कांग्रेस में शामिल हुए आरएसएस कार्यकर्ता, तिवाड़ी बोले पहली बार इतनी बड़ी संख्या में हुए शामिल

Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां अब तेज हो रही है। नेताओं और कार्यकर्ताओं के दल बदलने का दौर अब भी जारी है। पुराने संघी और भाजपा नेता घनश्याम तिवाड़ी के पूर्व में कांग्रेस में शामिल होने के बाद अब उनके द्वारा संस्‍थापित की गई भारत वाहिनी पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में ये नेता व कार्यकर्ता पीसीसी चीफ व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए।

इस मौके पर तिवाड़ी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीते पांच साल तक इन लोगों ने मेरे साथ संघर्ष किया है। मैने सभी को कहा था कि आप चाहे तो किसी भी पार्टी में जा सकते हैं, लेकिन सभी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। तिवाड़ी ने यह भी कहा कि पहली बार आरएसएस कार्यकर्ताओं इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेस में शामिल हुए हैं। सभी कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कराएंगे। इस दौरान तिवाड़ी ने दावा करते हुए कहा कि भारत वाहिनी के अभियान का कांग्रेस को फायदा हुआ।

पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने कहा कि तिवाड़ी पर हमारी नज़र बहुत पहले से थी। कांग्रेस में शामिल होने पर सभी को बधाई। ये चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है और आने वाला समय कांग्रेस का है। कांग्रेस के राजस्‍थान प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि  ये लड़ाई लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई है। ये निर्णायक चुनाव है, रणभूमि के बीच हम खड़े हैं और सभी मिलकर कांग्रेस को विजयी बनाएंगे।

आईपीएल क्रिकेट सट्टा : दो बुकी गिरफ्तार, लाखों का मिला हिसाब….

मोदी का बीकानेर दौरा : एक लाख से ज्‍यादा लोग आने का दावा, ऐसे रहेंगे सुरक्षा के बंदोबस्‍त…

Bikaner news politics crime university education

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular