Thursday, December 19, 2024
Hometrendingअर्जुन के पक्ष में फील्‍ड में उतरीं महिला नेताओं की टीम, मतदाताओं से...

अर्जुन के पक्ष में फील्‍ड में उतरीं महिला नेताओं की टीम, मतदाताओं से बोली….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्‍याशी अर्जुनराम मेघवाल के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए भाजपा की महिला नेताओं ने फील्डिंग तेज कर दी है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की राजस्थान प्रमुख डॉ. मीना आसोपा के नेतृत्व में मेघवाल के समर्थन में गंगाशहर स्थित गोपेश्वर बस्तीचौपड़ा बाड़ीसिंघल अस्पताल के आस-पास और करवानी मोहल्ला में जनसंपर्क किया गया।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की मेंबर्स ने इस दौरान लोगों को मोदी सरकार की महिला सशक्तिकरण की योजनाओं समेत कई जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को हुए लाभ और देश के तेजी से होते विकास के बारे में बताते हुए एक बार फिर से मोदी सरकार चुनने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान पूर्व पार्षद ओम रमावतसुमन छाजेड़सरिता नाहटारुकमणि शर्माकमलेशजेठमल नाहटाजगनरतन आसोपासतीश पुरोहित आदि भी साथ रहे।

भाजपा महिला मोर्चा ने व्यास कॉलोनी और सेक्टर तीन व पांच में घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के पक्ष में वोट मांगे। इसमें महिला मोर्चा अध्यक्ष मधुरिमा सिंहजिला संयोजक प्रोमिला गौतमपूर्वा चांडकप्रीति चांडककुणाललक्खाप्रवीण घई आदि कार्यकर्ता शामिल थे।

कलक्‍टर कुमार इसलिए रात को अचानक पहुंचे पाटे पर, देखा यह खेल, और….

विप्र फाउण्‍डेशन महिला प्रकोष्‍ठ की कार्यकारिणी का विस्‍तार, प्रमिला-अर्चना महामंत्री और…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular