Friday, April 26, 2024
Hometrendingसैटेलाइट अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए इस क्‍लब ने उठाया...

सैटेलाइट अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए इस क्‍लब ने उठाया यह बीड़ा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com रोटरी क्लब बीकानेर की ओर से राजकीय सैटेलाइट अस्पताल में आने वाले मरीजों की सुविधाओं मे बढोतरी का बीड़ा उठाया है। क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष ने बताया कि शहरी क्षेत्र के इस अस्पताल मे मरीजों की अधिक संख्या को देखते हुए वृहत्त स्तर पर विभिन्न संकायों का  वार्ड का रंग रोगनविद्युत सुसज्जिकरण का करवाया जा रहा है। इससे 6 माह पूर्व भी वातानुकूलित मेडिकल ओपीडी कक्ष तैयार करवाया जा चुका है।

संयोजक मनोज गुप्ता व आनन्द आचार्य ने बताया कि सैटेलाइट जिला अस्पताल मे जनाना वार्ड का पूर्ण सुसज्जिकरण करते हुए आकर्षक पेंटिग के साथ रख रखाव रिपेयरिंग व आकर्षक रंग-रोगनआधुनिक विद्युतिकरण,  नये पर्दे तथा एल्युमिनियम के गेटबाथरूम का रिपेयरिंग,  रंग रोगन,  बारिश के दौरान टपकती छत की रिपेयरिंग सहित विभिन्न कार्य करते हुए एक लाख रूपये से अधिक के विकास कार्य करवाये जा रहे हैं।

इसके साथ ही एक लाख की लागत से जनाना ओपीडी कक्ष को वातानुकूलित करते हुए नया फर्नीचर, रख रखाव रिपेयरिंग व रंग-रोगनआधुनिक विद्युतिकरण,  नये पर्दे लगाये जा रहे है। इसके साथ ही सर्जिकल ओपीडी का भी रख रखाव रिपेयरिंग व रंग-रोगनआधुनिक विद्युतिकरणनये पर्दे लगाकर सुसज्किरण करवाया जा रहा है। जिला अस्पताल के लेबर रूम व वार्ड गैलरी मे ही 70 हजार की लागत से स्वच्छ व ठंडे पानी के लिए जल मंदिर का भी निर्माण करवाया जा रहा है।

क्लब सचिव राजेश बावेजा ने कहा कि क्लब द्वारा जनहित के इस बड़े कार्य को पूरा करने मे क्लब द्वारा खर्च वहन किया जा रहा है। साथ ही समाजसेवी मेघाराम गोदारा के सहयोग से जनाना वार्ड का सुसज्जिकरण तथा जलमंदिर का निर्माण शिवशक्ति मल्हम परिवार द्वारा स्व. बुलाकी दास अग्रवाल स्मृति में करवाया जा रहा है। क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष की देख रेख मे हो रहे इन सुसज्जिकरण कार्यो मे रोटेरियन पंकज पारीक,  रोटेरियन नवीन चौहान भी सहयोग कर रहे है। क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विनय गर्ग ने बताया कि शीघ्र ही इसका लोकार्पण करवाया जायेगा।

प्रथम आजाद स्मरणोत्सव में होगा पुस्तक लोकार्पण और पत्रकार सम्मान समारोह

पंजाब से गैंग के साथ नशे का सामान लेकर आई महिलाएं, ऐसे हुई गिरफ्तार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular