बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शिवबाड़ी सर्किल स्थित सिंथेसिस ग्रुप ऑफ एज्युकेशन द्वारा टैलेण्ड हंट कम स्कोलरशिप परीक्षा सिन्जीनियस का संस्थान द्वारा विगत माह आयोजित संभाग स्तरीय परीक्षा का कक्षा 9वीं, 10वीं तथा 11वीं के प्रतिभागियों का पुरस्कार वितरण किया गया। लगभग 15 लाख की स्कोलरशिप राशि पुरस्कार रूप में प्रदान की गई। कक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रोंज मेडल दिये गए। साथ ही साथ सभी विद्यार्थियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
विद्यार्थी एवं अभिभावकों के उत्साह को देखते हुए सिन्जीनियस परीक्षा का द्वितीय चरण 28 अप्रेल को आयोजित किया जाएगा। इस चरण के लिए रजिस्टे्रशन शुरू हो चुका है, जो नि:शुल्क है। वे सभी विद्यार्थी जो कक्षा 8 से 10 तथा कक्षा 11 से 12 विज्ञान वर्ग में अध्ययनरत है तथा जो विद्यार्थी किसी कारणवश प्रथम चरण में परीक्षा नही दे पाए वे सिन्जीनियस द्वितीय चरण में परीक्षा दे सकते हैं, लेकिन पहले चरण में जिन्होंने भागीदारी की थी वे अब पुन: इस चरण में शामिल नहीं होंगे।
प्रत्येक कक्षावार अपनी श्रेणी में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज मेडल के अलावा प्रतिशत अंकों के आधार पर 10 से 50 प्रतिशत स्कोलरशिप दी जाएगी और इसी प्रकार चौथे से दसवें स्थान वाले विद्यार्थियों को स्कोलरशिप के अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण–पत्र दिया जाएगा।
इस परीक्षा के नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन फार्म ऑनलाइन एवं ऑफलाइन में से किसी भी तरीके से भरे जा सकते है। इस परीक्षा के लिये रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके है तथा इसकी अंतिम तारीख 27 अप्रेल 2019 है। कक्षा 7 से 10 तक विज्ञान और गणित पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि कक्षा 11वीं से 12वीं तक परीक्षा में भौतिक विज्ञान, रासायन विज्ञान, जीव विज्ञान अथवा गणित विषयों पर आधारित प्रश्न होंगे। अधिक जानकारी के लिए आप संस्थान कि वेबसाइट एवं सम्पर्क सूत्र 0151-2206735 व 8003094891/92/93 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
शिक्षा हाई स्कूल ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किया ये नवाचार…
शिक्षा हाई स्कूल ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किया ये नवाचार…