Saturday, April 27, 2024
Hometrendingबीकानेर : ...इसलिए यहां आईपीएल मैचों पर भारी पड़ रहा चुनावी सट्टा 

बीकानेर : …इसलिए यहां आईपीएल मैचों पर भारी पड़ रहा चुनावी सट्टा 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) सट्टेबाजी का गढ़ बने बीकानेर में इन दिनों समूचा माहौल ही सट्टेबाजी के रंग में रंगा हुआ नजर रहा है। एक तरफ जहां आईपीएल सीजन के क्रिकेट मैचों पर जमकर सौदेबाजी हो रही, वहीं लोकसभा चुनावों की रंगत में चुनावी सट्टा पर परवान पर है। सट्टा बाजार की दुगुनी हुई रंगत के इस दौर में खाईवालों के साथ लगाईवाल जमकर दाव लगा रहे है। वैसे तो सट्टेबाजी सबसे ज्यादा क्रिकेट में होती है, लेकिन चुनावी सीजन में क्रिकेट पीछे छूट गया है।  

हालांकि लोकसभा चुनावों के लिये अभी मतदान का पहला ही चरण पूरा हुआ है, लेकिन बीकानेर के सट्टा बाजार ने एक बार फिर नरेन्द्र मोदी के पीएम बनने के भाव दे दिये है। सट्टा बाजार का दावा है कि इन चुनावों में बीजेपी को 246 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, कांग्रेस को 76 से 78 सीटें मिलने का अनुमान है। बता दें कि राजस्थान के सट्टा बाजार ने भी अनुमान लगाया है कि बीजेपी को 250 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं। इससे पहले सट्टा बाजारों ने राजस्थान के विधानसभा चुनाव में अनुमान लगाया था कि बीजेपी को 75-80 और कांग्रेस को 100 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। आश्चर्यजनक रूप से परिणाम लगभग ऐसे ही थे और कांग्रेस को 99 तो बीजेपी को 74 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। हालांकि, लोकसभा चुनाव का गणित काफी अलग है और तब से लेकर अब तक काफी कुछ बदल भी गया है। अभी पूरी तरह से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी नहीं हुआ है। राजस्थान की पच्चीस सीटों को लेकर सट्टा बाजार का मानना है कि प्रदेश की 25 सीटों में से 20 सीटों पर बीजेपी को जीत मिलेगी। हालांकि, दोनों ही पार्टियों का कहना है कि उनकी पार्टी इससे ज्यादा सीटें जीत रही है। 

बीजेपी को 246 सीटेंदोगुने का चल रहा रेट 

सट्टा जगत से जुड़े सूत्रों ने बताया कि हो सकता है कि ये ट्रेंड नतीजों के रूप में सामने ना आएं, लेकिन बाजार में बीजेपी के नाम पर सट्टा लग रहा है। सट्टा इस बात पर भी लग रहा है कि बीजेपी को कांग्रेस से तीन गुनी ज्यादा सीटें मिलेंगी। सट्टा बाजार से जुड़े एक सूत्र ने बताया, अगर कोई बीजेपी पर सट्टा लगाता है और पार्टी 246 से कम सीटें जीतती है तो उसे लगाए गए पैसों का दोगुना मिलेगा। बीकानेर के एक चुनावी सट्टेबाज ने कहा, इस चुनाव में मार्केट अच्छा है। 

गौरतलब है कि हर चुनाव में सट्टा बाजार में करोड़ों रुपये का कारोबार होता है। फोन, मोबाइल, इंटरनेट और मोबाइल ऐप्लिकेशन पर सट्टा बाजार चलता है, जिसके चलते पुलिस के लिए इसको रोक पाना लगभग नामुमकिन हो जाता है। शायद यही कारण है कि राजस्थान में आज तक चुनाव से जुड़े किसी सट्टेबाजी गैंग का भंडाफोड़ नहीं हुआ है।

..तो हरियाणा से आएगी मदिरा की धारा, पकडऩे के लिए ऐसे बिछाया जा रहा जाल…

..तो हरियाणा से आएगी मदिरा की धारा, पकडऩे के लिए ऐसे बिछाया जा रहा जाल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular