बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। गंगाशहर इलाके में नोखा रोड़ की महाबलीपुरम कॉलोनी के एक बंद पड़े मकान में हुई चोरी की बड़ी वारदात में अज्ञात चोर लाखों की नगदी और जेवरात समेत चांदी का सामान समेट ले गये। छह माह पहले मकान बंद कर भदोही गये प्रवासी कारोबारी विमलचंद सुराणा के मकान में हुई चोरी की इस वारदात की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों के साक्ष्य सबूत जुटाये।
गंगाशहर थाना प्रभारी सुभाष बिजारणियां ने बताया कि भदोही में कारोबार करने वाले विमल चंद सुराणा छह माह पहले यहां महाबलीपुरम में अपना मकान बंद कर भदोही चले गये। पिछले दिनों किसी रिश्तेदार के यहां समारोह में शामिल होने के लिये परिवार के साथ बीकानेर लौटे और अपना मकान संभाला तो अंदर कमरों के ताले टूटे हुए थे। अलमारी और संदूकों का साजो–सामान बिखरा हुआ पड़ा था। मकान में हुई चोरी के संबंध में अपनी रिपोर्ट में विमलचंद ने बताया कि कमरे की अलमारी में पांच लाख नगदी, बैग में रखे सोने के जेवरात इनमें चार चैन, एक पैंडल, अंगूठी तथा चांदी के जेवरात और बर्तन भी गायब थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि मकान छह माह से बंद था, इसलिये चोरी कब हुई है इसका पुख्ता तौर पर पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों के साक्ष्य सबूत जुटाये है। पुलिस को आंशका है कि चोरी की इस वारदात में घर के किसी भेदिये का हाथ है।
बीकानेर : 85 अफसरों ने किया स्कूलों का निरीक्षण, तो ये खुली पोल…