बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नए साल के जश्न के दौरान हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं, क्योंकि उनकी धरपकड़ के लिये पुलिस आज शाम गहराते ही शहर के प्रमुख स्थलों और सड़कों पर मोर्चा संभाल लेगी। पुलिस इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने तथा सड़कों पर धमाल करने वालों पर विशेष नजर रखेगी। वहीं बिना पूर्वानुमति के गली मोहल्लों में देर रात तक डीजे बजाने वालों पर भी पुलिस कार्रवाई कर सकती है। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस उपाधीक्षकों के साथ थाना प्रभारी भी जाब्तों के साथ गश्त पर रहेगें। सुरक्षा बंदोबश्तों के लिये लिहाज से रात को शहरभर में पांच सौं पुलिस जवान मुस्तैद रहेंगे। साथ ही अलग-अलग शिफ्ट में पुलिस अधिकारियों व जवानों की टीम भी चौराहों व मार्गों एवं प्रमुख स्थानों पर तैनात रहेगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पवन कुमार मीणा ने बताया कि नव वर्ष के उल्लास के दौरान समाजकंटकों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखने के लिए टीमें गठित कर दी है। पुलिस का पर्याप्त बंदोबस्त रहेगा। कोई भी हुड़दंग करेगा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों की भी जांच कर कार्रवाई करेंगे।
गौरतलब है कि शहर में नव वर्ष के स्वागत की तैयारी चल रही हैं। विभिन्न संगठन व संस्थाएं अपने-अपने स्तर पर आयोजन अलग अंदाज में मनाने में जुटे हैं। युवा इस अवसर पर मौज-मस्ती के मूड में रहेंगे। इसके लिए होटलों में पार्टी के लिए बुकिंग की जा रही है। कई स्थानों पर सामूहिक भोज भी होगा। तमाम तैयारियों के बावजूद शीतलहर का असर भी नववर्ष के आयोजन पर पड़ सकता है। इसके चलते रजाईयों में दुबक टीवी चैनलों पर नववर्ष कार्यक्रमों का लुत्फ उठाने वाले लोगों की संख्या अधिक रहेगी।
बीकानेर : रसूखदारी के जोर पर परीक्षा में पास होने के लिए ऐसे बैठा रहे जुगाड़…
पायलट ही रहेंगे या कोई और बनेगा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष? चर्चा हुई तेज
ये एमएलए साहब मंत्री तो नहीं हैं, पर कहते हैं- ‘मैं सीएम से कम नहीं…’